चतुर मूर्ति वर्मा/बलौदा बाजार जिले में नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार के आते ही जिले में पुलिस की धमक दिखने लगी है एसपी के निर्देश पर पुलिस दिन रात काम कर रही है रात में पुलिस कांबिंग गस्त अभियान चला कर अपराधियों की धर पकड़ कर रही है वही दिन में ऑपरेशन मुस्कान के तहत अपराधियों पर कार्यवाही कर रही है इस कार्रवाई को लेकर अपराधियों के मन में दहशत का माहौल बना हुआ है आज सुप्रभात अभियान के तहत थाना सिटी कोतवाली पुलिस द्वारा ग्राम खैंदा (डमरू) में अवैध रूप से शराब बिक्री करने वाले 03 शराब कोचिया, 01 स्थायी वारंट एवं 02 गिरफ्तारी वारंट को किया गया गिरफ्तार
आरोपियों से कुल 6200 कीमत मूल्य का 31 बल्क लीटर हाथ भट्ठी कच्ची महुआ शराब पाव/लीटर देशी मसाला/अंग्रेजी/महुआ शराब किया गया जप्त
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय सदानंद कुमार द्वारा जिले में सभी प्रकार के अपराधियों के धर पकड़ के लिए चलाए जा रहे “अभियान सुप्रभात” के तहत, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बलौदाबाजार श्री हरिश यादव एवं एसडीओपी बलोदबाजार श्रीमती निधी नाग के मार्गदर्शन में एवं थाना प्रभारी श्री अमित तिवारी के निर्देशन में थाना सिटी कोतवाली पुलिस द्वारा शराब कोचियों की धरपकड़ कार्यवाही लगातार जारी है। इसी क्रम में आज दिनांक 15/02/2024 को पुलिस टीम द्वारा ग्राम रिसदा एवं ग्राम बिटकुली में अवैध रूप से शराब बिक्री करने वाले 03 शराब कोचिया को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों से ₹ 2400, 3000, 800 कुल ₹6200 कीमत मूल्य का 12 लीटर 15 लीटर एवं 04 बल्क लीटर कुल 31 बल्क लीटर हाथ भट्ठी कच्ची महुआ शराब जप्त किया गया है। आरोपियों के विरुद्ध थाना सिटी कोतवाली बलौदाबाजार में अपराध क्र. 114,115/2024 धारा 34(2) आबकारी एक्ट एवं 116/24 धारा 34(A) आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्घ कर आरोपी को जेल भेजने की प्रक्रिया की जा रही है। साथ ही पूर्व में माननीय न्यायालय द्वारा जारी गिरफ्तारी व स्थायी वारंटियो पर तलाशी कार्यवाही करते हुए 01 नफर स्थायी वारंट एवं 02 नफर गिरफ्तारी वारंट तामील कर जेल भेजने की प्रक्रिया किया गया है।
आरोपी का नाम
01. धनसाय घृतलहरे पिता तारण घृतलहरे उम्र 36 साल साकिन खैंदा(ड) वार्ड क्र 07 थाना सिटी कोतवाली
02. मालिक राम रात्रे पिता स्व0 शंतन रात्रे उम्र 49 साल साकिन खैंदा(ड) वार्ड क्र 07 थाना सिटी कोतवाली
03. मयाराम सायतोडा पिता सुकालुराम उम्र 32 साल साकिन खैंदा(ड) वार्ड क्र 07 थाना सिटी कोतवाली
04. दिलहरण चेलक पिता भागचंद चेलक उम्र 19 साल साकिन मेढ थाना सिटी कोतवाली
05. रूपेश कुमार साहू पिता दाऊ लाल उम्र 38 साल साकिन लटुवा थाना सिटी कोतवाली
06. सरोज ऊर्फ टिंगु पैकरा पिता धन्नु पैकरा उम्र 24 साल साकिन डमरू थाना सिटी कोतवाली। पुलिस का दावा अमूमन ऐसा देखा गया है कि जब भी कोई नया अधिकारी आता है तो अपने फुल फॉर्म में नजर आता है एसपी सदानंद कुमार साहब के नेतृत्व में चलाए जा रहे हैं अभियान को आगे देखना होगा कि अभियान कब तक चलता है हालांकि पुलिस का दावा है कि अभियान सतत जारी रहेगा…..