गला घोंटकर की गई पूर्व सरपंच की हत्या, गांव में पसरा सन्नाटा

बीजापुर: जिले के मोदकपाल थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज हत्या का मामला सामने आया है। बीती रात अज्ञात हमलावरों ने चिन्नाकोडेपाल गांव के पूर्व सरपंच और वर्तमान वार्ड पंच विजय जव्वा की गला घोंटकर हत्या कर दी। मृतक का शव गांव के मुख्य रास्ते पर पड़ा मिला, जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। बीजापुर एसपी ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि प्रथम दृष्टया यह मामला आपसी रंजिश का प्रतीत हो रहा है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों की स्पष्ट जानकारी मिल सकेगी।
फिलहाल, पुलिस घटना से जुड़े हर पहलू की बारीकी से जांच कर रही है। हत्या किसने और क्यों की, इसको लेकर कई सवाल उठ रहे हैं। गांव में भय और आक्रोश का माहौल है। परिजनों और ग्रामीणों ने जल्द से जल्द दोषियों की गिरफ्तारी की मांग की है।
पुलिस का कहना है कि जांच के बाद ही हत्यारों की पहचान कर सख्त कार्रवाई की जाएगी। मामले में अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।