कमल विहार के फ्लैट्स 7 दिन बाद होंगे निरस्त,आपका फ्लैट भी लिस्ट में तो नहीं? जानिए वजह!

रायपुर | रायपुर विकास प्राधिकरण (RDA) ने कौशल्या माता विहार योजना (कमल विहार) में फ्लैट आवंटन प्राप्त करने वाले लेकिन अब तक एक भी किस्त जमा नहीं करने वाले आवंटितियों के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए चेतावनी जारी की है। प्राधिकरण ने साफ कर दिया है कि यदि आगामी 7 कार्य दिवसों, यानी 28 अप्रैल 2025 तक बकाया राशि जमा नहीं की गई, तो ऐसे सभी फ्लैट्स का आवंटन रद्द कर दिया जाएगा।
बार-बार दी गई सूचना, फिर भी नहीं हुई भुगतान
RDA के अनुसार, फ्लैट आवंटित होने के लगभग एक वर्ष बाद भी कई आवंटियों ने पहली किस्त तक जमा नहीं की है। प्राधिकरण द्वारा फोन कॉल, एसएमएस और डाक पत्र के माध्यम से कई बार सूचना भेजी गई, लेकिन इसके बावजूद किस्त की राशि नहीं चुकाई गई।
फ्लैट्स होंगे फिर से विक्रय के लिए जारी
प्राधिकरण ने यह भी स्पष्ट किया है कि 28 अप्रैल के बाद जिन आवंटियों की बकाया राशि प्राप्त नहीं होगी, उनके फ्लैट्स का आवंटन रद्द कर दिया जाएगा और इन्हें पुनः विज्ञापन के माध्यम से बिक्री के लिए प्रस्तुत किया जाएगा।
प्रभावित हो रहे जरूरतमंद लोग
प्राधिकरण का यह भी मानना है कि कई लोगों ने ये फ्लैट एजेंटों के माध्यम से सिर्फ पूंजी निवेश के उद्देश्य से लिए हैं, जिसके कारण वास्तविक जरूरतमंद आवास चाहने वाले लोग वंचित रह जाते हैं। ऐसे में इस कार्रवाई का उद्देश्य योजना की पारदर्शिता और वास्तविक लाभार्थियों तक पहुंच सुनिश्चित करना है।RDA ने इस फैसले को “अंतिम सूचना” बताते हुए सभी संबंधित आवंटियों से अपील की है कि वे निर्धारित तिथि तक अपना भुगतान कर दें, अन्यथा उन्हें भविष्य में फ्लैट प्राप्त करने का अवसर भी गंवाना पड़ सकता है।