चतुर मूर्ति वर्मा/बलौदाबाजार बलौदबाजार जिले में प्रशासनिक अराजकता के चलते खनन माफिया सक्रिय दिखाई दे रहे है जिले में बेलगाम तरीके से अवैध खनन किया जा रहा है रेत , मुरूम, पत्थर, जैसे खनिज संपदा को लूटने का काम किया जा रहा है माफियाओं के आगे पूरा प्रशासनिक तंत्र ध्वस्त नजर आ रहा है जिला स्तरीय टास्क फोर्स का गठन मिली जानकारी के अनुसार जिले में अवैध खनन को रोकने के लिए कलेक्टर के नेतृत्व में जिला स्तरीय टास्क फोर्स का गठन किया गया है जिसमें खनिज विभाग के अलावा राजस्व विभाग ,पुलिस विभाग और आरटीओ विभाग शामिल है इन विभागों के द्वारा संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए अवैध खनिज संपदा से हो रहे नुकसान को रॉक जाना है लेकिन जिले में संयुक्त रूप से कार्यवाही नहीं के बराबर हुई है यही कारण है कि माफिया बेलगाम होकर अवैध खनन एवं परिवहन के गोरख धंधे को बेखौफ होकर संचालित कर रहे
भाजपा सरकार का सुशासन
5 साल के वनवास के बाद प्रदेश में फिर से भाजपा की सरकार आई है नई सरकार सत्ता में आते ही छत्तीसगढ़ में सुशासन लाने का दावा किया लेकिन बलौदा बाजार जिले की तस्वीर इसके इतर दिखाई दे रही है मंत्री टंक राम वर्मा के गृह जिले में खनिज माफिया बेखौफ होकर अपने काम को अंजाम दे रहे हैं वहीं जिला प्रशासन मुक दर्शक बनकर तमाशा देख रही है
मंत्री टंक राम वर्मा का बयान। टंक राम वर्मा ने अवैध गतिविधियों में शामिल लोगों को चेतावनी देते हुए कहा सारे अवैध काम बंद करने होंगे सरकार बदल गई है बैठक के दौरान सपा और कलेक्टर को अवैध गतिविधियों पर लगाम लगाने के निर्देश दिए गए हैं जिससे सरकार को होने वाले राजस्व इंसान को रोका जा सके
जाने क्या है मामला दरसल बीते दिन शनिवार को दरमियानी रात में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार के निर्देशन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश यादव के नेतृत्व में टीम बनाकर वारंटी और निगरानी बदमाशों की धर पकड़ की गई इसी दौरान रेत से भारी वाहनों को भी पकड़ा गया पुलिस अगस्त के दौरान पकड़ी गई सभी सात रेत से भारी गाड़ियां नियमों को आंख दिख रही थी ओवरलोड हाईवा आरटीओ नियम की धनजी उड़ाते बिना रायटी पर्ची के रेत घाट से निकलकर अपनी मंजिल के लिए फराटे भर रही थी लेकिन दुर्भाग्य वस पुलिस के हफ्ते चढ़ गई
पुलिस की कार्यवाही पुलिस प्रशासन के द्वारा मोटर वाहन अधिनियम 1998 की धारा 179 (1) का हवाला देते हुए 500 – 500 रुपए का चालानी कार्यवाही कर छोड़ दिया गया
इन गाड़ियों पर की गई कार्यवाही
1)गाड़ी क्रमांक सीजी 28 एन 5880 का चालान सुरीत साहू मुंगेली
2) गाड़ी क्रमांक सीजी 22W9875 किशन लाल साहू
3) गाड़ी क्रमांक सीजी 22Z4038, सुखदेव साहू
4) गाड़ी क्रमांक सीजी 28Q5003 राजेंद्र कुमार
5) गाड़ी क्रमांक सीजी 28 पी 8186 पोस गिल साहू
6) गाड़ी क्रमांक सीजी 09बी 8258 बलराम मुंगेली
7) गाड़ी क्रमांक सीजी 22 एक्स 3661जागेश्वर
पुलिस कार्यवाही पर सवाल क्या पुलिस प्रशासन इन जब तक गाड़ियों पर चालानी कार्रवाई के अतिरिक्त कोई कार्रवाई नहीं कर सकती थी समन्वय स्थापित कर दूसरे विभाग से कार्यवाही क्यों नहीं कराई गई ऐसा कई सवाल इस कार्यवाही को लेकर उठ रहे हैं