बीमार पति बना बोझ, पत्नी ने प्रेमी से करवाई गला दबाकर हत्या

नागपुर। महाराष्ट्र के नागपुर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक 30 वर्षीय महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने लकवाग्रस्त पति की गला घोंटकर हत्या कर दी। यह दिल दहला देने वाली घटना शहर के तारोडी खुर्द इलाके में रविवार को घटित हुई।
चल-फिर नहीं सकता था पति, बन गया बोझ
पुलिस के अनुसार, महिला का अपने पति से मनमुटाव था क्योंकि वह बीमार और चलने-फिरने में असमर्थ था। महिला का एक युवक से प्रेम संबंध था और पति उसकी इस जिंदगी में बाधा बन गया था। इसी वजह से दोनों ने मिलकर इस घिनौनी साजिश को अंजाम दिया।
पत्नी ने पकड़ा हाथ, प्रेमी ने घोंटा गला
घटना की जांच कर रहे अधिकारी ने बताया कि हत्या के समय महिला ने अपने पति का हाथ पकड़ा और प्रेमी ने गला घोंटकर उसे मौत के घाट उतार दिया। यह सब सुनियोजित ढंग से हुआ। घटना को आत्महत्या का रूप देने की भी कोशिश की गई, लेकिन जांच में सच्चाई सामने आ गई।
पुलिस ने किया पर्दाफाश, दोनों गिरफ्तार
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तुरंत जांच शुरू की और सीसीटीवी फुटेज व कॉल डिटेल्स के आधार पर पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया। दोनों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।