बलौदाबाजार

लोक सुनवाई के दौरान हुआ जमकर हंगामा

श्री सीमेंट की लोक सुनवाई में भारी हंगामा आधे अधूरे कार्यक्रम के बीच नदारत हुए अधिकारी

बलौदाबाजार | बलौदाबाजार जिले के ग्राम पत्थरचूआ में श्री सीमेंट लिमिटेड की लोकसुनवाई का आयोजन किया गया। इस दौरान ग्रामीणों ने कंपनी के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जोरदार हंगामा किया। और जमकर विरोध भी किया।

सुनवाई में मौजूद ग्रामीणों ने खदान विस्तार का विरोध करते हुए कंपनी पर वादाखिलाफी, पर्यावरणीय नुकसान और स्थानीय समस्याओं की अनदेखी के आरोप लगाया. विरोध इतना तीव्र था कि मंच पर मौजूद पर्यावरण अधिकारी को कार्यक्रम बीच में ही छोड़कर जाना पड़ा। सरपंच समेत कई जनप्रतिनिधियों ने जनसुनवाई की पारदर्शिता और आयोजन स्थल पर सवाल उठाए।

दरसल श्री सीमेंट लिमिटेड के खपराडीह प्लांट के लिए ग्राम मोहरा, ब्लॉक-ए में चुना पत्थर खनन पट्टा क्षेत्र 127.046 हेक्टेयर भूमि पर पर्यावरण प्रभाव आकलन अधिसूचना 2006 और उसके संशोधनों के अंतर्गत आयोजित की गई थी। इसमें सिमगा और पलारी तहसील के ग्राम मोहरा, पत्थरचूआ और भालूकोना के ग्रामीणों ने हिस्सा लिया और अपना पक्ष रखा.

ग्रामीणों ने कंपनी के खदान विस्तार का जमकर विरोध किया। लोकसुनवाई के दौरान खपराडीह गैस कांड की घटना को लेकर ग्रामीणों में काफी आक्रोश देखने मिला। इसके अलावा खराब सड़कों की स्थिति, रोजगार की कमी, सीएसआर में गड़बड़ी, जल संकट, स्कूलों में प्रवेश की समस्या और किसानों की खेती प्रभावित होने जैसे मुद्दे भी प्रमुख रूप से उठाए गए.

लोगों ने श्री सीमेंट प्रबंधन पर धोखाधड़ी और वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए कहा कि कंपनी जमीन हड़पने का कार्य कर रही है। साथ ही जनसुनवाई को पत्थरचूआ में आयोजित करने का विरोध करते हुए कहा कि यह सुनवाई प्रभावित गांवों के बीच होनी चाहिए थी, लेकिन कंपनी ने इसे प्रायोजित कार्यक्रम बना दिया है। जिसमें अपने समर्थकों को बाहर से बुलाया गया।

इतना ही नहीं इस पर्यावरणीय लोक सुनवाई की जानकारी नहीं देने और साठ – गाठ कर लोग सुनवाई करने का गंभीर आरोप लगाते हुए जमकर विरोध किया। इसी दौरान इस बात को भी प्रमुखता से रखा गया की पूर्व सरपंच द्वारा तरीके से प्रस्ताव पारित किया गया है इसका विरोध करते हुए वर्तमान सरपंच और ग्रामीणों द्वारा नया प्रस्ताव बनाकर इसका विरोध किया जाएगा।

वहीं जनसुनवाई में जिला प्रशासन की तरफ से मौजूद अपर कलेक्टर दीप्ति गौटे ने सुनवाई को संपन्न बताया। कंपनी के पर्यावरण विभाग के प्रमुख सुनील देशमुख ने कहा कि जनसुनवाई में आए तमाम मुद्दों पर कार्रवाई करने के साथ ही हम आगे बढ़ेंगे। रोजगार सहित अन्य मुद्दे आए हैं। पर्यावरण को लेकर कंपनी काफी संजीदा है, क्योंकि पर्यावरण स्वच्छ रहेगा तो हम सब स्वस्थ व सुरक्षित रहेंगे।

चतुर मूर्ति वर्मा, बलौदाबाजार

CMExpress24: एक हिंदी न्यूज़ पोर्टल है, जो राजनीति, समाज, खेल, मनोरंजन और क्षेत्रीय खबरों पर सटीक और ताज़ा जानकारी प्रदान करता है। यह पोर्टल निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ पाठकों तक विश्वसनीय खबरें पहुँचाने के लिए समर्पित है। अनुभवी टीम द्वारा तैयार की गई खबरें सत्यता और गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखती हैं। CMExpress24 पर आपको हर विषय पर अद्यतन और गहराई से परखी गई जानकारी मिलेगी।
Back to top button