बिलासपुर

नंबर प्लेट में छेड़छाड़ करने वालों पर अब होगी कड़ी कार्रवाई, लाइसेंस भी हो सकता है निरस्त

बिलासपुर। जिले में यातायात नियमों के उल्लंघन पर नकेल कसने के लिए बिलासपुर जिला यातायात पुलिस ने सख्त रुख अपनाया है। खासकर वाहन नंबर प्लेट में गड़बड़ी करने वाले चालकों के खिलाफ अब विशेष अभियान चलाया जाएगा। यातायात पुलिस ने चेतावनी दी है कि ऐसे मामलों में न केवल चालान काटा जाएगा, बल्कि संबंधित चालक का ड्राइविंग लाइसेंस भी निरस्त किया जाएगा।

शहर में कई वाहन चालक जानबूझकर नंबर प्लेट में बदलाव कर रहे हैं। कोई नंबर तिरछा लिखवा रहा है, तो कोई उसे मिटा देता है या फिर उस पर स्टीकर और मैग्नेट लगाकर नंबर छिपाने की कोशिश कर रहा है। इससे ट्रैफिक निगरानी और कानून व्यवस्था पर विपरीत प्रभाव पड़ रहा है।

यातायात पुलिस ने स्पष्ट निर्देश जारी किए हैं कि ऐसे वाहनों को सड़कों पर चलते पकड़े जाने पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी। चालकों से जुर्माना वसूला जाएगा और गंभीर मामलों में उनका लाइसेंस भी रद्द कर दिया जाएगा।

तेज रफ्तार वाहनों पर भी निगरानी तेज

इसके साथ ही, तेज गति से वाहन चलाने वालों के खिलाफ भी पुलिस ने विशेष कार्रवाई शुरू की है। खासकर युवा वर्ग के बीच लापरवाही पूर्वक तेज वाहन चलाने की प्रवृत्ति पर अंकुश लगाने के लिए ई-चालान की प्रतियां अब सीधे उनके अभिभावकों के पते पर भेजी जा रही हैं।

यदि समय पर चालान का भुगतान नहीं किया जाता है, तो मामले को न्यायालय में प्रस्तुत किया जा रहा है। यातायात विभाग का उद्देश्य है कि वाहन चालकों में जिम्मेदारी की भावना विकसित हो और सड़क दुर्घटनाओं में कमी आए।

यातायात पुलिस ने शहरवासियों से अपील की है कि वे ट्रैफिक नियमों का पालन करें और अपने वाहनों की नंबर प्लेट वैधानिक प्रारूप में रखें।

चतुर मूर्ति वर्मा, बलौदाबाजार

CMExpress24: एक हिंदी न्यूज़ पोर्टल है, जो राजनीति, समाज, खेल, मनोरंजन और क्षेत्रीय खबरों पर सटीक और ताज़ा जानकारी प्रदान करता है। यह पोर्टल निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ पाठकों तक विश्वसनीय खबरें पहुँचाने के लिए समर्पित है। अनुभवी टीम द्वारा तैयार की गई खबरें सत्यता और गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखती हैं। CMExpress24 पर आपको हर विषय पर अद्यतन और गहराई से परखी गई जानकारी मिलेगी।
Back to top button