छत्तीसगढ़

CG Crime: सिमगा में नशीली टेबलेट बेचने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार, 3900 गोलियां, स्कूटी और मोबाइल जब्त

थाना सिमगा | पुलिस अधीक्षक  भावना गुप्ता के कुशल निर्देशन में थाना सिमगा पुलिस द्वारा असामाजिक तत्वों, अवैध महुआ शराब बनाने वाले, जुआ सट्टा एवं मादक पदार्थ पदार्थों की तस्करी एवं बिक्री करने वाले अंवैधानिक तत्वों की धरपकड कार्यवाही लगातार जारी है।

इसी क्रम में मेनरोड सिमगा में नशे की टेबलेट की बिक्री करने वाले 03 आरोपियों को पकड़ा गया है। मुखबिर सूचना पर दिनांक 10.07.2025 को थाना सिमगा से सहायक उप निरीक्षक संपत महापात्र, प्रधान आरक्षक अरविंद राय प्रदीप शुक्ला, आरक्षक चंद्रिका वर्मा, जितेंद्र कुर्रे, महिला आरक्षक लखेश्वरी कुर्रे की पुलिस टीम द्वारा मेनरोड सिमगा में घेराबंदी कर बिक्री करने के लिए नशीली टेबलेट करने वाले कुल 03 आरोपियों को पकड़ा गया है।

इस दौरान पुलिस टीम द्वारा पहले आरोपियों एवं उनके स्कूटी वाहन का सुक्ष्मतापूर्वक निरीक्षण किया गया, जिसमें आरोपियों से 3900 नग NITROSUN-10 नशीला टेबलेट मिला, जिसे विधिवत जप्त किया गया है। उक्त नशीले टेबलेट का बाजार मूल्य ₹24,180 है। साथ ही प्रकरण में आरोपियों से नशीला टैबलेट बिक्री में इस्तेमाल स्कूटी वाहन क्र. CG04 QA 7237 एवं एक मोबाइल भी जप्त किया गया है।

कि प्रकरण में आरोपियों के विरुद्ध थाना सिमगा में अपराध क्र. 367/2025 धारा 21B NDPS एक्ट पंजीबद्ध कर, आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार करते हुए माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने की प्रक्रिया की जा रही है। प्रकरण विवेचना में है।

आरोपियों के नाम

  1. मोहम्मद फरीद उर्फ रिंकू खान उम्र 32 वर्ष निवासी 75 डॉक्टर अंबानी दत्ता रोड हावड़ा कॉरपोरेशन हावड़ा पश्चिम बंगाल
  2. ममता प्रधान उम्र 42 वर्ष निवासी मकान नंबर 23/395 वार्ड 23 हनुमान मंदिर के पास शक्ति नगर रायपुर थाना पंडरी जिला रायपुर वर्तमान निवासी प्रेम नगर थाना पंडरी रायपुर जिला रायपुर
  3. सैयद साहिल उम्र 22 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 14 इमामबाड़ा सिमगा थाना सिमगा-

जप्ती

  1. 3900 नग NITROSUN-10 नशीला टेबलेट कीमती.₹24,180
  2. स्कूटी वाहन क्र. CG04 QA 7237
  3. एक मोबाइल

चतुर मूर्ति वर्मा, बलौदाबाजार

CMExpress24: एक हिंदी न्यूज़ पोर्टल है, जो राजनीति, समाज, खेल, मनोरंजन और क्षेत्रीय खबरों पर सटीक और ताज़ा जानकारी प्रदान करता है। यह पोर्टल निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ पाठकों तक विश्वसनीय खबरें पहुँचाने के लिए समर्पित है। अनुभवी टीम द्वारा तैयार की गई खबरें सत्यता और गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखती हैं। CMExpress24 पर आपको हर विषय पर अद्यतन और गहराई से परखी गई जानकारी मिलेगी।
Back to top button