छत्तीसगढ़रायपुर

CG में झमाझम बारिश से बिगड़े हालात: जलभराव और बाढ़ का खतरा, अलर्ट जारी

रायपुर। छत्तीसगढ़ में पिछले पांच दिनों से जारी मूसलाधार बारिश ने जनजीवन को पूरी तरह प्रभावित कर दिया है। लगातार हो रही बारिश के चलते प्रदेश के जलाशय और नदी-नाले उफान पर हैं। शुक्रवार को थोड़ी राहत जरूर मिली, लेकिन शनिवार को मौसम विभाग ने फिर से भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। रायपुर, दुर्ग, भिलाई, राजनांदगांव, बिलासपुर और कोरबा जैसे जिलों में बारिश की तीव्रता बढ़ने की आशंका जताई गई है। इन इलाकों में ऑरेंज और येलो अलर्ट लागू किया गया है।

बिजली गिरने और तेज आंधी की चेतावनी
मौसम विभाग के अनुसार बालोद, बलौदा बाजार, जांजगीर-चांपा, कोरबा और मुंगेली सहित कई जिलों में 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं। साथ ही मेघगर्जन और आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना है। इन इलाकों में मध्यम से भारी बारिश का पूर्वानुमान है, जिससे आम जनजीवन और यातायात व्यवस्था पर असर पड़ सकता है।

डैम और नदी में छोड़ा गया पानी, बाढ़ का खतरा
राज्य के प्रमुख जलाशयों में पानी अपनी अधिकतम सीमा तक पहुंच चुका है। राजनांदगांव के मोंगरा जलाशय से शिवनाथ नदी में 70 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया है, जिससे निचले इलाकों में बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है। गंगरेल डैम भी भर चुका है और वहां से भी पानी छोड़ा जा रहा है। प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है।

प्रदेशभर में व्यापक असर, कई स्थानों पर भारी वर्षा
पिछले 24 घंटे में बिहारपुर में सर्वाधिक 10 सेमी वर्षा दर्ज की गई है। इसके अलावा सकरी, डौरा कोचली, वांड्राफनगर, कोटाडोल, माना-रायपुर, सुहेला, अंबिकापुर, सूरजपुर और बलरामपुर जैसे क्षेत्रों में 3 से 9 सेमी तक बारिश रिकॉर्ड की गई है। मौसम विभाग का कहना है कि बिलासपुर और सरगुजा संभाग में अगले चार दिनों तक मध्यम से भारी बारिश जारी रह सकती है, जबकि दुर्ग, रायपुर और बस्तर संभाग में बारिश की तीव्रता धीरे-धीरे कम हो सकती है।

बारिश का कारण: सक्रिय चक्रवातीय सिस्टम
मौसम विभाग ने बताया कि उत्तरी छत्तीसगढ़ और उससे सटे इलाकों में चक्रवाती परिसंचरण सक्रिय है, जो समुद्र तल से लगभग 5.8 किलोमीटर की ऊंचाई तक फैला हुआ है। साथ ही मानसून की द्रोणिका प्रदेश से होकर गुजर रही है, जिससे लगातार नमी आ रही है और भारी बारिश की स्थिति बनी हुई है। बंगाल की खाड़ी, झारखंड और उत्तर ओडिशा से भी नमी मिल रही है, जिससे सिस्टम और मजबूत हो रहा है।

रायपुर का मौसम आज कैसा रहेगा?
राजधानी रायपुर में शनिवार को आकाश पूरी तरह से बादलों से घिरा रहेगा। दिन में एक-दो बार बारिश होने की संभावना है। अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। नागरिकों को सलाह दी गई है कि वे अनावश्यक यात्रा से बचें और मौसम से जुड़ी सरकारी चेतावनियों पर ध्यान दें।

चतुर मूर्ति वर्मा, बलौदाबाजार

CMExpress24: एक हिंदी न्यूज़ पोर्टल है, जो राजनीति, समाज, खेल, मनोरंजन और क्षेत्रीय खबरों पर सटीक और ताज़ा जानकारी प्रदान करता है। यह पोर्टल निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ पाठकों तक विश्वसनीय खबरें पहुँचाने के लिए समर्पित है। अनुभवी टीम द्वारा तैयार की गई खबरें सत्यता और गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखती हैं। CMExpress24 पर आपको हर विषय पर अद्यतन और गहराई से परखी गई जानकारी मिलेगी।
Back to top button