अंबुजा सीमेंट में नाइट्रोजन गैस रिफलिंग के दौरान हुआ हादसा छह मजदूर झुलसे दो को किया गया रायपुर रिफर
चतुर मूर्ति वर्मा / बलौदाबाजार
बलौदाबाजार भाटापारा जिले के रवान स्थित अंबुजा अडानी सीमेंट संयंत्र में बड़ा हादसा सामने आया है हादसे के दौरान घटना स्थल पर कार्यरत 6 मजदूर झुलस गए हैं जिनको तत्काल प्रबंधन द्वारा इलाज के लिए रायपुर रिफर कराया गया है सूत्रों के अनुसार घटना अंबुजा अडानी सीमेंट संयंत्र के माईंस एरिया में घटित हुई है, माइंस स्थित वर्कशॉप में हाइड्रोलिक में नाइट्रोजन गैस रिफलिंग के दौरान गैस पाइप फटने से या हादसा हुआ है। जिसमें 6 मजदूर आज की चपेट में आने से झुलस गए है।
वही पूरी घटना को लेकर औद्योगिक स्वास्थ्य एवं सुरक्षा अधिकारी मनीष कुंजाम ने बताया घटना की जानकारी मिलने पर जांच टीम घटना स्थल पहुंची थी लेकिन क्षेत्राधिकार से बाहर माइंस एरिया में घटना होने के कारण हादसे इसकी जानकारी बिलासपुर स्थित डायरेक्टर जनरल एवं सेफ्टी विभाग को दी गई है उनके द्वारा घटना की जांच की जाएगी…
वही घटना के संबंध में कोतवाली थाना प्रभारी अजय झा ने बताया घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस की टीम भेजी गई थी मौके पर घटना साथ ही फॉरेंसिक की टीम के द्वारा भी जांच किया गया है हावड़ा टू बिल्डिंग है कहां-कहां जाओगे ऐसा रहता है जांच रिपोर्ट आने के बाद आने के बाद विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी
ये मजदूर हुए हैं घायल
- नरेश स्वाइन, रवान
- घरमेंद्र सिंह ठाकुर, तिल्दा
- राकेश कुमार वर्मा ,रवान
- शंकर गौरा ,कर्नाटक
- सतीश पोर्टफोरे ,रवान
- मोहम्मद शाहिद शेख ,नागपुर