CG: एसपी बंगले के सामने डिप्टी कलेक्टर के घर में चोरी! ऑफिसर्स कॉलोनी की सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल

अंबिकापुर। शहर की सबसे सुरक्षित और पॉश कॉलोनी मानी जाने वाली ऑफिसर्स कॉलोनी में चोरी की बड़ी वारदात ने पुलिस सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल दी है। यह घटना गांधीनगर थाना क्षेत्र की है, जहां डिप्टी कलेक्टर के सूने मकान को चोरों ने निशाना बनाते हुए करीब 1 लाख रुपये मूल्य का सामान चुरा लिया।
सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि जिस घर में चोरी हुई, वह पुलिस अधीक्षक (SP) के निवास के ठीक सामने स्थित है। बावजूद इसके, चोरों ने बिना किसी डर के ताला तोड़ा और वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए।
यह घटना शहर में रात्रि गश्त और पुलिस गश्त की प्रभावशीलता पर गंभीर सवाल खड़े करती है। स्थानीय लोगों में रोष है। उनका कहना है कि “जब ऑफिसर्स कॉलोनी जैसी सुरक्षित जगह पर ऐसा हो सकता है, तो आम नागरिकों की सुरक्षा का क्या भरोसा?”
वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, लेकिन अब तक चोरों का कोई सुराग नहीं लग पाया है। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है।
इस घटना ने शहर की कानून व्यवस्था पर सवालिया निशान खड़े कर दिए हैं और लोगों में असुरक्षा की भावना बढ़ गई है।