बलरामपुर

अवैध रेत उत्खनन एवं परिवहन पर प्रशासन की सख्ती, 4 ट्रैक्टर जब्त,राजस्व एवं पुलिस विभाग की संयुक्त कार्रवाई

बलरामपुर जिले में खनिजों के अवैध उत्खनन एवं परिवहन पर कड़ाई से रोक लगाने के लिए कलेक्टर  राजेन्द्र कटारा के निर्देशानुसार राजस्व एवं खनिज विभाग द्वारा निरंतर सख्त कार्रवाई की जा रही है।

इसी क्रम में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व शंकरगढ़ के मार्गदर्शन में राजस्व एवं पुलिस विभाग की संयुक्त टीम द्वारा विभिन्न स्थलों पर अवैध रेत उत्खनन एवं परिवहन के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए कुल 4 ट्रैक्टर जब्त किए गए हैं।

शंकरगढ़ तहसीलदार द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, क्षेत्र में अवैध रूप से रेत परिवहन कर रहे 3 ट्रैक्टरों को जब्त कर डीपाडीहकला पुलिस चौकी के सुपुर्द किया गया।

इसी प्रकार रामानुजगंज क्षेत्र में कन्हर नदी से अवैध रेत का रेत उत्खनन कर ट्रैक्टर में लोड किए जाने का मामला पकड़ में आने पर तहसीलदार रामानुजगंज द्वारा ट्रैक्टर के जब्ती की कार्रवाई कर रामानुजगंज थाना में सुपुर्द किया गया।

ग्राम पुरानडीह में अवैध रूप से भंडारित रेत को भी जब्त किया गया, जिसे ग्राम पंचायत के सरपंच को सुपुर्द किया गया है। कलेक्टर  कटारा ने अवैध उत्खनन एवं खनिज के अवैध भंडारण पर सख्ती बरतने के निर्देश देते हुए|

कहा है कि इस प्रकार की गतिविधियों में लिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध सख्त वैधानिक कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को नियमित निगरानी, जांच एवं कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए हैं।

चतुर मूर्ति वर्मा, बलौदाबाजार

CMExpress24: एक हिंदी न्यूज़ पोर्टल है, जो राजनीति, समाज, खेल, मनोरंजन और क्षेत्रीय खबरों पर सटीक और ताज़ा जानकारी प्रदान करता है। यह पोर्टल निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ पाठकों तक विश्वसनीय खबरें पहुँचाने के लिए समर्पित है। अनुभवी टीम द्वारा तैयार की गई खबरें सत्यता और गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखती हैं। CMExpress24 पर आपको हर विषय पर अद्यतन और गहराई से परखी गई जानकारी मिलेगी।
Back to top button