CG – वाहनों में हाई-सिक्योरिटी प्लेट अनिवार्य, उल्लंघन पर दशहरा के बाद लगेगा ई-चालान, 3 हजार रुपये तक का जुर्माना

रायपुर: राजधानी समेत छत्तीसगढ़ में हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट (HSRP) नहीं लगवाने वाले वाहन मालिकों के खिलाफ दशहरा के बाद ई-चालान भेजे जाएंगे। यह राज्य में इस तरह की पहली कार्रवाई होगी। परिवहन विभाग ने बताया कि लगातार अपील और चेतावनी के बावजूद वाहन मालिक नए नंबर प्लेट नहीं लगा रहे हैं, इसलिए यह कड़ा कदम उठाया जा रहा है।
जुर्माने की दर:
- दोपहिया वाहन: 1,000 रुपये
- चारपहिया वाहन: 2,000 रुपये
- ट्रक/बस और भारी मालवाहक वाहन: 3,000 रुपये
- ऑनलाइन चालान भेजने का काम दशहरा के बाद शुरू किया जाएगा।
नंबर प्लेट लगाने की धीमी रफ्तार:
त्योहारी सीजन के कारण नए नंबर प्लेट की ऑनलाइन बुकिंग 75 प्रतिशत तक घट गई है। कंपनी के आंकड़ों के अनुसार, पहले रायपुर में रोजाना औसतन 4,000 नए नंबर प्लेट लगाए जा रहे थे, जो अब घटकर 800 रह गए हैं। राज्यभर में पहले लगभग 7,000 नंबर प्लेट रोजाना बदलती थीं, अब यह संख्या घटकर 2,500 के आसपास रह गई है। इस सुस्त रफ्तार से परिवहन विभाग के अधिकारी भी परेशान हैं।
छत्तीसगढ़ में 1 अप्रैल 2025 से नंबर प्लेट बदलने का काम शुरू हुआ था। राज्यभर में कुल 52,48,476 नंबर प्लेट बदलने हैं, लेकिन अब तक केवल 10,52,343 प्लेट ही बदली जा सकी हैं, यानी सिर्फ 14.2 प्रतिशत। सड़क पर जुर्माना वसूलने के दौरान होने वाले विवाद के कारण यह तरीका अब बंद किया गया है।
अधिकारी और कंपनी की टिप्पणी:
आरटीओ रायपुर आशीष देवांगन ने बताया कि शिविरों और अन्य सुविधाओं के बावजूद लोग जागरूक नहीं हो रहे हैं, इसलिए ई-चालान प्रणाली लागू की जा रही है। स्टेट हेड रियल मेजॉन कंपनी आशीष मिश्रा ने कहा कि पिछले एक माह में ऑर्डर 75 प्रतिशत घट गए हैं, इसलिए प्रशासन को ठोस सिस्टम लागू करना जरूरी हो गया है।
यह कदम राज्य में सड़क सुरक्षा और नियमों के पालन को सुनिश्चित करने के लिए अहम माना जा रहा है।





