भिलाई

एक ही दिन तीन लड़के हुए लापता, भिलाई-सुपेला से गायब होने का मामला

भिलाई  | भिलाई के सुपेला थाना क्षेत्र से 16 जून की शाम को अचानक गायब हुए तीन नाबालिग किशोरों का 48 घंटे बाद भी कोई सुराग नहीं मिल सका है। यह मामला कृष्णा नगर, मिनीमाता चौक क्षेत्र का है, जहां से तीनों किशोर शाम करीब 4:30 बजे बिना किसी को बताए घर से निकल गए थे।

तीनों किशोरों की उम्र क्रमशः 16 साल 7 दिन, 15 साल 2 माह 19 दिन, और 13 साल 10 माह 11 दिन बताई जा रही है। तीनों स्थानीय स्कूलों में 9वीं कक्षा के छात्र हैं और आपस में पड़ोसी भी हैं। परिजनों ने आस-पास और रिश्तेदारों में खोजबीन के बाद जब कोई जानकारी नहीं मिली, तो उन्होंने थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई।

थाना प्रभारी विजय यादव ने बताया कि बच्चों के पास मोबाइल फोन नहीं होने से उनकी लोकेशन ट्रेस कर पाना मुश्किल हो रहा है। हालांकि पुलिस टीम आसपास के इलाकों के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और लगातार सुराग जुटाने की कोशिश में लगी है।

परिजनों की चिंता बढ़ती जा रही है और वे बच्चों की सुरक्षित वापसी की प्रार्थना कर रहे हैं। पुलिस ने आम नागरिकों से भी अपील की है कि यदि किसी को इन बच्चों के बारे में कोई जानकारी मिले तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।

चतुर मूर्ति वर्मा, बलौदाबाजार

CMExpress24: एक हिंदी न्यूज़ पोर्टल है, जो राजनीति, समाज, खेल, मनोरंजन और क्षेत्रीय खबरों पर सटीक और ताज़ा जानकारी प्रदान करता है। यह पोर्टल निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ पाठकों तक विश्वसनीय खबरें पहुँचाने के लिए समर्पित है। अनुभवी टीम द्वारा तैयार की गई खबरें सत्यता और गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखती हैं। CMExpress24 पर आपको हर विषय पर अद्यतन और गहराई से परखी गई जानकारी मिलेगी।
Back to top button