PNB घोटाले का आरोपी मेहुल चोकसी बेल्जियम में गिरफ्तार, जल्द लाया जा सकता है भारत

नई दिल्ली। पंजाब नेशनल बैंक (PNB) लोन घोटाले का मुख्य आरोपी और भगोड़ा हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी को बेल्जियम में गिरफ्तार कर लिया गया है। 65 वर्षीय चोकसी, जो गीतांजलि जेम्स का फाउंडर रहा है, को भारतीय जांच एजेंसी सीबीआई की अपील पर 12 अप्रैल को गिरफ्तार किया गया। इस समय वह बेल्जियम की जेल में है और प्रत्यर्पण की प्रक्रिया की तैयारी शुरू हो चुकी है।
सूत्रों के मुताबिक, भारतीय एजेंसियों द्वारा लंबे समय से चोकसी की लोकल लोकेशन ट्रैक की जा रही थी, और आखिरकार उसे बेल्जियम में ट्रैक कर लिया गया।
बता दें कि वर्ष 2021 के अंत में मेहुल चोकसी एंटीगुआ से फरार हो गया था, जहां उसने पहले नागरिकता ली थी। फरारी के बाद वह बेल्जियम में शरण लेने में सफल रहा, लेकिन सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने लगातार उसके खिलाफ कार्रवाई जारी रखी।
मेहुल चोकसी पर 13,000 करोड़ रुपये से अधिक के बैंक घोटाले का आरोप है, जिसमें उसका भांजा नीरव मोदी भी मुख्य आरोपी है। दोनों पर फर्जी गारंटी और दस्तावेजों के आधार पर बैंकों से बड़ी राशि हड़पने का आरोप है।
अब जब चोकसी की गिरफ्तारी हो चुकी है, तो भारत सरकार बेल्जियम सरकार के साथ प्रत्यर्पण संधि के तहत उसे भारत लाने की प्रक्रिया को तेजी से आगे बढ़ाएगी। उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही मेहुल चोकसी को भारत लाकर अदालत के सामने पेश किया जाएगा।