कोरबाछत्तीसगढ़

एक्सिस बैंक पर नगर निगम का बड़ा आरोप, 79 लाख रुपये गबन की FIR दर्ज

कोरबा। एक्सिस बैंक पर नगर निगम कोरबा ने बड़ा वित्तीय घोटाले का आरोप लगाया है। निगम अधिकारियों ने बैंक के खिलाफ 79 लाख रुपये के गबन का मामला दर्ज कराया है। यह एफआईआर कोरबा थाने में दर्ज कराई गई है, जिससे बैंकिंग क्षेत्र में हड़कंप मच गया है।

नगर निगम अधिकारियों के अनुसार, एक्सिस बैंक में नगर निगम का एक खाता संचालित होता है, जिसमें निगम की विभिन्न योजनाओं और कर संग्रह की राशि जमा की जाती है। जांच में सामने आया कि उक्त खाते से अनियमित तरीके से 79 लाख रुपये की निकासी की गई है, जिसकी कोई वैध अनुमति या रिकॉर्ड मौजूद नहीं है।

नगर निगम के अधिकारियों ने इस पर सख्त आपत्ति जताते हुए जांच शुरू की और प्रारंभिक रिपोर्ट के आधार पर एक्सिस बैंक प्रबंधन पर सीधे वित्तीय गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए धारा 409, 420 व अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कराया है।

नगर निगम के वरिष्ठ अधिकारी का कहना है कि—

“यह मामला न केवल सार्वजनिक धन के दुरुपयोग से जुड़ा है, बल्कि आम नागरिकों के विश्वास पर भी गहरी चोट है। हम इस घोटाले की निष्पक्ष जांच और दोषियों पर कठोर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।”

पुलिस अधीक्षक कोरबा संतोष सिंह ने बताया कि मामला बेहद गंभीर है। पुलिस ने बैंक के संबंधित कर्मचारियों और रिकॉर्ड की जांच शुरू कर दी है। साथ ही बैंक के सीसीटीवी फुटेज, ट्रांजेक्शन डिटेल्स और इंटरनल मेल की भी जांच की जा रही है।

चतुर मूर्ति वर्मा, बलौदाबाजार

CMExpress24: एक हिंदी न्यूज़ पोर्टल है, जो राजनीति, समाज, खेल, मनोरंजन और क्षेत्रीय खबरों पर सटीक और ताज़ा जानकारी प्रदान करता है। यह पोर्टल निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ पाठकों तक विश्वसनीय खबरें पहुँचाने के लिए समर्पित है। अनुभवी टीम द्वारा तैयार की गई खबरें सत्यता और गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखती हैं। CMExpress24 पर आपको हर विषय पर अद्यतन और गहराई से परखी गई जानकारी मिलेगी।
Back to top button