छत्तीसगढ़

दहशत का तांडव: नक्सलियों ने तीन ग्रामीणों की हत्या की, दर्जनभर को अगवा कर ले गए

बीजापुर | जिले के दूरस्थ और नक्सल प्रभावित पेद्दाकोरमा गांव में मंगलवार को नक्सलियों ने खूनी खेल खेलते हुए दहशत फैला दी। आत्मसमर्पण कर चुके पूर्व नक्सली कमांडर दिनेश मोडियम के रिश्तेदारों को निशाना बनाते हुए नक्सलियों ने तीन ग्रामीणों की रस्सी से गला घोंटकर निर्मम हत्या कर दी। मृतकों की पहचान झींगु मोडियम (छात्र), सोमा मोडियम और अनिल माड़वी के रूप में हुई है।

जानकारी के अनुसार, मंगलवार की शाम लगभग 4 बजे नक्सली नेता वेल्ला के नेतृत्व में भारी संख्या में नक्सली गांव में घुसे और तीनों ग्रामीणों को घर से उठा ले गए। इसके बाद गांव के समीप ही उनकी हत्या कर दी गई। नक्सलियों की यह कार्रवाई आत्मसमर्पित नक्सलियों और उनके परिजनों को सबक सिखाने के मकसद से की गई प्रतीत होती है।

हत्या के बाद नक्सलियों ने गांव के अन्य सात लोगों की बेरहमी से पिटाई की और करीब एक दर्जन ग्रामीणों को अगवा कर जंगल की ओर ले गए। इस भयावह वारदात के बाद गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है। ग्रामीणों में भय और असुरक्षा का माहौल व्याप्त है। अब तक किसी परिजन ने पुलिस में शिकायत दर्ज नहीं कराई है, जिससे स्पष्ट होता है कि गांववाले अभी भी नक्सलियों के खौफ में जी रहे हैं।

पुलिस और प्रशासन की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। इलाके में सुरक्षा बलों की तैनाती बढ़ा दी गई है और जंगल की ओर सर्च ऑपरेशन चलाए जाने की संभावना है।

चतुर मूर्ति वर्मा, बलौदाबाजार

CMExpress24: एक हिंदी न्यूज़ पोर्टल है, जो राजनीति, समाज, खेल, मनोरंजन और क्षेत्रीय खबरों पर सटीक और ताज़ा जानकारी प्रदान करता है। यह पोर्टल निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ पाठकों तक विश्वसनीय खबरें पहुँचाने के लिए समर्पित है। अनुभवी टीम द्वारा तैयार की गई खबरें सत्यता और गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखती हैं। CMExpress24 पर आपको हर विषय पर अद्यतन और गहराई से परखी गई जानकारी मिलेगी।
Back to top button