बलौदाबाजार

प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन 23 अप्रैल को

बलौदाबाजार | जिले के शिक्षित युवाओं को निजी क्षेत्र में रोजगार का अवसर प्रदान करने हेतु जिला मुख्यालय स्थित रोजगार कार्यालय परिसर में 23 अप्रैल 2025 को प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। उक्त प्लेसमेन्ट कैम्प सुबह 11 बजे से 3 बजे तक आयोजित होगा।

जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि इस प्लेसमेन्ट कैम्प में नियोजक एक्सेट्रा ऑडनरी क्लास वर्ल्ड स्कूल बलौदाबाजार द्वारा टीचर के 4 पद, स्पोर्टस टीचर के 1 पद, शैक्षणिक योग्यता स्नातक/स्नातकोत्तर (अंग्रेजी में), डीएड/बीएड उत्तीर्ण, अनुभव 1 से 3 वर्ष, उम्र 22 से 40 वर्ष, वेतन 7 हजार से 10 हजार रूपये पद के अनुसार देय होगा। कार्यक्षेत्र बलौदाबाजार होगा।

अर्जुन मोटर्स बलौदाबाजार द्वारा सेल्समेन के 3 पद, शैक्षणिक योग्यता 10वीं एवं 12वीं उत्तीर्ण, उम्र 20 से 40 वर्ष, वेतन 8 हजार से 10 हजार रूपये, मैनेजर के 1 पद, शैक्षणिक योग्यता स्नातक उत्तीर्ण एवं अनुभव 5 वर्ष, उम्र 30 से 50 वर्ष, वेतन 15 हजार से 20 हजार रूपये तक देय होगा, कार्यक्षेत्र बलौदाबाजार होगा। दुर्गेश इंडस्ट्रियल सेक्यूरिटी रायपुर द्वारा ऑफिसर के 5 पद, सुपरवाईजर के 10 पद. सेक्यूरिटी गार्ड के 20 पद शैक्षणिक योग्यता से 10वीं से स्नातक उत्तीर्ण एवं अनुभव 0 से 6 वर्ष, वेतन 10 हजार से 22 हजार पद के अनुसार, कार्यक्षेत्र रायपुर, भिलाई होगा।

काइजेन मोटोवेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड सरोना रायपुर द्वारा सेल्स ऑफिसर 10 पद, शैक्षणिक योग्यता बीए, बीकॉम, बीबीए उत्तीर्ण, उम्र 20 से 27 वर्ष, वेतन 15 हजार रूपये, कार्यक्षेत्र बलौदाबाजार होगा। शिवशक्ति एग्रीटेक लिमिटेड बिलासपुर द्वारा सेल्स रिप्रेजेंटेटिव (केवल पुरूष) 30 पद. शैक्षणिक योग्यता 10वीं एवं 12वीं उत्तीर्ण, उम्र 18 से 40 वर्ष, वेतन 9 हजार 500 रूपये से 30 हजार रूपये तक कार्यक्षेत्र छत्तीसगढ़ होगा।

इच्छुक आवेदक अनिवार्य रूप से समस्त प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, दो पासपोर्ट साइज फोटो सहित उपस्थित हो सकते है। इस संबंध मे अधिक जानकारी हेतु जिला रोजगार कार्यालय से या दूरभाष न. 07727-299443 में सम्पर्क कर सकते है।

चतुर मूर्ति वर्मा, बलौदाबाजार

CMExpress24: एक हिंदी न्यूज़ पोर्टल है, जो राजनीति, समाज, खेल, मनोरंजन और क्षेत्रीय खबरों पर सटीक और ताज़ा जानकारी प्रदान करता है। यह पोर्टल निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ पाठकों तक विश्वसनीय खबरें पहुँचाने के लिए समर्पित है। अनुभवी टीम द्वारा तैयार की गई खबरें सत्यता और गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखती हैं। CMExpress24 पर आपको हर विषय पर अद्यतन और गहराई से परखी गई जानकारी मिलेगी।
Back to top button