महिला की खौफनाक हत्या, घर में खून से सनी लाश मिली – अवैध संबंधों की आशंका

बालोद। जिले के निपानी गांव में एक महिला की निर्मम हत्या से सनसनी फैल गई है। रामबत्ति साहू (35 वर्ष) नाम की महिला की खून से सनी लाश उसके घर में मिली है। महिला के शरीर पर धारदार हथियार से हमला किए जाने के गहरे घाव मिले हैं।
आधी रात को सामने आया खौफनाक मंजर
जानकारी के अनुसार, घटना रात करीब 12 बजे की है। जब महिला के बच्चे किसी काम से लौटकर घर आए, तो उन्होंने अपनी मां की लाश खून से लथपथ हालत में जमीन पर पड़ी देखी। बच्चों ने तुरंत परिवार वालों को सूचना दी, और सुबह पुलिस को सूचना दी गई।
पुलिस और सायबर सेल कर रही जांच
सूचना मिलने पर बालोद पुलिस और सायबर सेल की टीम मौके पर पहुंची। मर्ग कायम कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं, और हत्या की गंभीरता से जांच शुरू कर दी गई है।
अवैध संबंधों को लेकर शक की सुई
प्रारंभिक जांच में अवैध संबंधों के चलते हत्या की आशंका जताई जा रही है। बताया जा रहा है कि मृतका का किसी अन्य व्यक्ति से संबंध होने की बात सामने आई थी, जिसको लेकर पति से अक्सर झगड़े होते थे। हालांकि, हत्या किसने और क्यों की, इस पर अभी पुलिस खुलकर कुछ नहीं कह रही है।