देश

मशहूर हेयर स्टाइलिस्ट जावेद हबीब, उनके बेटे अनोज हबीब और सहयोगी सैफुल पर ठगी का आरोप, , 32 FIR दर्ज

उत्तर प्रदेश । देश के प्रसिद्ध हेयर स्टाइलिस्ट जावेद हबीब एक बड़े धोखाधड़ी मामले में फंस गए हैं। संभल पुलिस ने हबीब, उनके बेटे अनोज हबीब और सहयोगी सैफुल के खिलाफ गंभीर आरोपों में 32 एफआईआर दर्ज की हैं।

आरोप है कि तीनों ने Follicle Global Company (FLC) के नाम से एक निवेश योजना शुरू की थी। इस योजना के तहत उन्होंने लोगों को बिटकॉइन में निवेश कर भारी मुनाफा देने का लालच दिया। कई लोगों से 5 से 7 लाख रुपये तक निवेश कराया गया और 50 से 70 प्रतिशत तक मुनाफे का वादा किया गया। लेकिन ढाई साल बीतने के बाद भी न तो किसी को लाभ मिला, न ही मूलधन लौटाया गया।

 करोड़ों की ठगी का खुलासा:
एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि अब तक की जांच में 5 से 7 करोड़ रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। हालांकि, उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि शिकायतें लगातार आ रही हैं, जिससे यह रकम और बढ़ सकती है।

देश छोड़ने की आशंका पर लुकआउट नोटिस जारी:
पुलिस को आशंका है कि आरोपी देश से फरार हो सकते हैं, इसलिए जावेद हबीब, उनके बेटे और सैफुल के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया गया है, ताकि वे देश से बाहर न जा सकें।

 वकील की दलील – बीमार हैं हबीब:
रविवार को जावेद हबीब के वकील पवन कुमार ने पुलिस को हबीब की मेडिकल रिपोर्ट सौंपी और बताया कि उन्हें दिल से जुड़ी दिक्कत है तथा हाल ही में उनके पिता का निधन हुआ है, इसलिए वे पेश नहीं हो सके।

पुलिस का रुख सख्त:
थाना प्रभारी गोविंद कुमार ने स्पष्ट कहा कि “केवल वकील के माध्यम से सफाई नहीं चलेगी, जावेद हबीब को स्वयं उपस्थित होकर बयान देना होगा।”

 हबीब पक्ष का बयान:
वकील पवन कुमार ने कहा – “हम कानून पर पूरा भरोसा रखते हैं और जांच में हर संभव सहयोग करेंगे। हमें उम्मीद है कि जांच निष्पक्ष होगी और कोई अन्याय नहीं होगा।”

 जांच जारी:
संभल पुलिस ने बताया कि यह मामला कई निवेशकों से जुड़ा है। डिजिटल लेनदेन, बैंक ट्रांजेक्शन और दस्तावेजों की जांच की जा रही है ताकि कुल ठगी की रकम और आरोपियों की भूमिका स्पष्ट की जा सके।

संभल पुलिस का कहना है कि मामले की तह तक पहुंचने तक जांच जारी रहेगी।

चतुर मूर्ति वर्मा, बलौदाबाजार

CMExpress24: एक हिंदी न्यूज़ पोर्टल है, जो राजनीति, समाज, खेल, मनोरंजन और क्षेत्रीय खबरों पर सटीक और ताज़ा जानकारी प्रदान करता है। यह पोर्टल निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ पाठकों तक विश्वसनीय खबरें पहुँचाने के लिए समर्पित है। अनुभवी टीम द्वारा तैयार की गई खबरें सत्यता और गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखती हैं। CMExpress24 पर आपको हर विषय पर अद्यतन और गहराई से परखी गई जानकारी मिलेगी।
Back to top button