महिला की संदिग्ध मौत का मामला गर्माया, ग्रामीणों ने थाने का घेराव कर पति पर लगाया हत्या का आरोप लिम्हाटोला गांव की घटना, दो दिन पहले जलने से झुलसी महिला की रायपुर में इलाज के दौरान मौत

बालोद। जिले के ग्राम लिम्हाटोला में एक महिला की आग में झुलसकर मौत के मामले ने तूल पकड़ लिया है। मंगलवार को रायपुर में इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई। मामले को लेकर सैकड़ों ग्रामीणों ने डौंडी थाने का घेराव किया और महिला के पति पर हत्या का आरोप लगाते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग की।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृतिका पवन बाई को दो दिन पहले मिट्टी तेल डालकर जलाया गया था, जिसके बाद उन्हें गंभीर अवस्था में रायपुर रेफर किया गया था। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। ग्रामीणों का आरोप है कि पति सुरेश लगातार पवन बाई को प्रताड़ित करता था। यह उसकी तीसरी पत्नी थी। इससे पहले की दो पत्नियां भी मारपीट से तंग आकर अपने मायके चली गई थीं।
ग्रामीणों ने बताया कि सुरेश की प्रताड़ना का शिकार पवन बाई भी लगातार हो रही थी। वह उसे शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित करता था। आखिरकार अत्याचार से तंग आकर पवन बाई की जान चली गई। महिला की एक 6 वर्षीय बेटी और 3 वर्षीय बेटा है, जो अब मां की मौत के बाद बेसहारा हो गए हैं।
ग्रामीणों ने थाने में सुरेश के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने और सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए लिखित आवेदन भी दिया है। वहीं, पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।