ईडी का एक्शन: विधायक एसएन सुब्बा रेड्डी के ठिकानों पर छापेमारी, बेंगलुरु में 5 जगहों पर दबिश

बेंगलुरु/गुरुग्राम। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गुरुवार को दो राज्यों में बड़ी कार्रवाई करते हुए कर्नाटक के विधायक एसएन सुब्बा रेड्डी और हरियाणा स्थित प्रोबो ऐप संचालक कंपनी के खिलाफ शिकंजा कस दिया।
ईडी ने फॉरेन एक्सचेंज मैनेजमेंट एक्ट (फेमा) की धारा 37 के तहत एसएन सुब्बा रेड्डी, उनके परिजनों और सहयोगियों से जुड़े बेंगलुरु के पांच ठिकानों पर छापेमारी की। यह कार्रवाई रेड्डी परिवार पर विदेशों में अघोषित संपत्तियों और अवैध निवेश के आरोपों के तहत की गई।
ईडी सूत्रों के अनुसार, रेड्डी और उनके परिजनों ने मलेशिया, हांगकांग और जर्मनी में संपत्तियों में निवेश किया, जिन्हें भारतीय प्राधिकरणों से छिपाया गया था। जांच एजेंसी ने दावा किया कि विदेशी बैंक खातों में बड़ी धनराशि जमा कराने और संपत्ति खरीदने के सबूत मिले हैं, जो फेमा कानून का गंभीर उल्लंघन है।
इस बीच, हरियाणा में ईडी की दूसरी बड़ी कार्रवाई में प्रोबो मीडिया टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड के गुरुग्राम और जिंद स्थित ठिकानों पर छापेमारी की गई। प्रोबो ऐप को लेकर जांच में 284 करोड़ रुपये की संपत्ति फ्रीज की गई है। कंपनी के प्रमोटर्स सचिन सुभाषचंद्र गुप्ता और आशीष गर्ग पर पीएमएलए के तहत कार्रवाई की गई है।
ईडी के मुताबिक, प्रोबो ऐप को एक ऑनलाइन गेमिंग प्लेटफॉर्म के रूप में दिखाया जाता है, लेकिन वास्तव में यह सट्टेबाजी और जुए की गतिविधियों से जुड़ा हुआ है। इसमें उपयोगकर्ताओं को ‘हां या ना’ जैसे सवालों पर पैसे लगाने के लिए प्रेरित किया जाता है। शिकायतकर्ताओं का आरोप है कि यह एक छद्म सट्टेबाजी स्कीम है, जिसमें लोग मुनाफे के लालच में बार-बार पैसे लगाते हैं और अंततः अपनी जमा पूंजी गंवा बैठते हैं।
ईडी की यह डबल एक्शन कार्रवाई न केवल राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा रही है, बल्कि ऑनलाइन सट्टेबाजी और विदेशी संपत्ति से जुड़े मामलों पर सरकार की सख्ती भी दिखा रही है।