आंगनबाड़ी में भेजी थी पढ़ने, लौटी लाश बनकर! CG में मासूम की मौत से मचा कोहराम

बलरामपुर। जिले के शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के डीपाडीह खुर्द गांव से एक बेहद दुखद और चिंताजनक घटना सामने आई है। गांव के आंगनबाड़ी केंद्र में पढ़ने गई एक 4 वर्षीय मासूम बच्ची की तालाब में डूबने से मौत हो गई। यह हादसा आंगनबाड़ी व्यवस्था की लापरवाही और बच्चों की सुरक्षा में भारी चूक को उजागर करता है।
खेलते-खेलते पहुंची तालाब तक, नहीं थी निगरानी
मिली जानकारी के मुताबिक, बच्ची आंगनबाड़ी केंद्र में खेलते-खेलते परिसर से निकल गई और पास स्थित तालाब तक पहुंच गई। वहां उसका पैर फिसल गया और वह पानी में जा गिरी। हादसे के वक्त कोई देखरेख करने वाला मौजूद नहीं था। समय पर मदद नहीं मिलने के कारण बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई।
गांव में पसरा मातम, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
घटना की खबर गांव में फैलते ही मातम छा गया। ग्रामीणों ने बच्ची को तालाब से बाहर निकाला, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। मासूम की मौत से माता-पिता बेसुध हैं और पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।
प्रशासन पर उठे सवाल, कार्रवाई की मांग
इस दर्दनाक हादसे के बाद ग्रामीणों और परिजनों ने आंगनबाड़ी प्रबंधन पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जांच और कार्रवाई की मांग की है। मामले को लेकर स्थानीय प्रशासन भी हरकत में आया है और जांच के निर्देश दिए गए हैं।