रिश्ते की आड़ में रची गई हत्या की खौफनाक साजिश, मकान मालिक की संपत्ति हड़पने के लिए महिला ने केरोसीन डालकर लगाई आग

गंजम | ओडिशा के गंजम जिले से एक रोंगटे खड़े कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां 57 वर्षीय विधवा महिला सुदेशना जेना को अपने 72 वर्षीय मकान मालिक हरिहर साहू की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। आरोप है कि महिला ने संपत्ति हड़पने के इरादे से साहू पर केरोसीन डालकर आग लगा दी।
पांच साल के रिश्ते का खौफनाक अंत
पुलिस के मुताबिक, हरिहर साहू, रिटायर्ड राजस्व अधिकारी थे और बीते 5 वर्षों से आरोपी महिला के साथ रिश्ते में थे। गुरुवार सुबह जब साहू अपने कमरे में सो रहे थे, तभी सुदेशना ने उन पर केरोसीन डालकर आग लगा दी। गंभीर रूप से झुलसे साहू को पहले बरहामपुर और फिर कटक रेफर किया गया, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
आरोप: सबूत मिटाने की भी कोशिश
जांच अधिकारी सरवण विवेक एम ने बताया कि आरोपी महिला ने हत्या के बाद साहू का फोन घर के आंगन में फेंक दिया और केरोसीन की बोतल को भी जला दिया, ताकि साक्ष्य न मिल सकें। इतना ही नहीं, उसने चीख-चिल्लाकर खुद को निर्दोष साबित करने का नाटक किया, जिससे पड़ोसी मौके पर पहुंचे और घायल साहू को अस्पताल ले गए।
जांच जारी, साजिश की परतें खुल रही हैं
पुलिस का कहना है कि शुरुआती जांच में यह साफ हो चुका है कि हत्या पूरी तरह योजनाबद्ध थी और मकसद संपत्ति पर कब्जा करना था। फिलहाल आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है।