बलौदाबाजार
प्रयास आवासीय विद्यालय में प्रवेश परीक्षा 20 अप्रैल को

बलौदाबाजार | मुख्यमंत्री बाल भविष्य सुरक्षा योजनांतर्गत प्रदेश के आदिवासी उपयोजना क्षेत्र तथा नक्सल प्रभावित क्षेत्र के विद्यार्थियों के लिए प्रयास आवासीय विद्यालयों के कक्षा 9वीं में सत्र 2025-26 में प्रवेश हेतु परीक्षा की तिथि निर्धारित की गई है।
उक्त परीक्षा तिथि 20 अप्रैल को प्रातः 10.00 बजे से अपरान्ह 1:00 बजे तक होगा। प्रयास बालक एवं कन्या आवासीय विद्यालयों के सत्र 2025-26 की
कक्षा 9वी में चयन परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र विभाग की वेबसाइटhttps://eklavya.cg.nic.in/PRSMS/Student-Admission-Detailपर जाकर 20 अप्रैल 2025 तक डाउनलोड कर सकते है।अधिक जानकारी के लिए कार्यालय सहायक आयुक्त आदिवासी विकास संयुक्त जिला कार्यालय बलौदाबाजार में संपर्क कर सकते है।