रायपुर

जमीन खरीदना होगा महंगा, कलेक्टर दर में 100% तक बढ़ोतरी की तैयारी

रायपुर। नया वित्तीय वर्ष शुरू हो चुका है, लेकिन अब तक जमीन खरीदने के लिए नई कलेक्टर गाइडलाइन लागू नहीं हुई है।

राज्य सरकार ने जिलों से नई कलेक्टर दर तय करने के लिए रिपोर्ट मंगाई है। रिपोर्ट्स के अनुसार रायपुर, दुर्ग-भिलाई, बिलासपुर समेत कई जिलों में जमीन की सरकारी कीमतों में 100% तक बढ़ोतरी की सिफारिश की गई है।

यदि ये गाइडलाइन लागू होती है तो आम जनता के लिए प्लॉट, मकान और दुकान खरीदना काफी महंगा हो जाएगा। अधिकारियों का कहना है कि साल 2018-19 के बाद से अब तक जमीन की कलेक्टर दरों में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है।

बीते पांच वर्षों में जमीन की सरकारी दरें कई जगहों पर 30% तक कम रही हैं, जबकि बाजार भाव लगातार बढ़ते गए। इस वजह से सरकारी रेट और बाजार मूल्य में बड़ा अंतर आ गया है।

अब इस अंतर को खत्म करने और राजस्व में बढ़ोतरी के उद्देश्य से नई कलेक्टर गाइडलाइन तैयार की जा रही है।

किन इलाकों में बढ़ेगी कीमत?

रायपुर में कलेक्टर दर बढ़ोतरी का सबसे बड़ा असर आउटर एरिया में देखा जा सकता है। खासकर सेजबहार, सड्डू, कचना, संतोषीनगर, पचपेड़ी नाका, रिंग रोड, मठपुरैना, भाठागांव, कुम्हारपारा, शीतलापारा, ट्रांसपोर्ट नगर, सरोना, बीरगांव, चंदनीडीह, तरुण नगर, बोरियाकला और बोरियाखुर्द जैसे इलाकों में जमीन और मकानों की कीमतें काफी बढ़ सकती हैं।

विशेषज्ञों का मानना है कि इससे आम नागरिकों के लिए प्रॉपर्टी खरीदना और भी मुश्किल हो जाएगा, वहीं राज्य सरकार की आय में इजाफा जरूर होगा।

चतुर मूर्ति वर्मा, बलौदाबाजार

CMExpress24: एक हिंदी न्यूज़ पोर्टल है, जो राजनीति, समाज, खेल, मनोरंजन और क्षेत्रीय खबरों पर सटीक और ताज़ा जानकारी प्रदान करता है। यह पोर्टल निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ पाठकों तक विश्वसनीय खबरें पहुँचाने के लिए समर्पित है। अनुभवी टीम द्वारा तैयार की गई खबरें सत्यता और गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखती हैं। CMExpress24 पर आपको हर विषय पर अद्यतन और गहराई से परखी गई जानकारी मिलेगी।
Back to top button