दुर्ग में गांजा तस्करी का भंडाफोड़: मोटरसाइकिल से कर रहे थे सप्लाई, महिला मास्टरमाइंड गिरफ्तार

दुर्ग। दुर्ग पुलिस द्वारा जिले में मादक पदार्थों की तस्करी एवं अवैध बिक्री पर प्रभावी रोक लगाने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में थाना अंडा पुलिस को दिनांक 17 जुलाई 2025 को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने गांजा तस्करी में लिप्त दो युवकों और एक महिला को गिरफ्तार किया है।
पुलिस को सूचना मिली थी कि दो युवक मोटर साइकिल में अवैध रूप से गांजा लेकर परिवहन कर रहे हैं। त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने गीता पेट्रोल पंप के पास मुख्य सड़क पर संदिग्ध युवकों को चिन्हित कर रोका और तलाशी ली। जांच के दौरान मोटर साइकिल के बीच में रखे हरे रंग के बैग से 4 किलो मादक पदार्थ गांजा बरामद किया गया।
गिरफ्तार आरोपियों के नाम हैं:
- रणवीर मारकण्डे, उम्र 19 वर्ष, निवासी ईतवारी बाजार अंडा
- नीतेश कुर्रे, उम्र 22 वर्ष, निवासी चंदखुरी, थाना पुलगांव
पूछताछ के दौरान आरोपियों ने खुलासा किया कि यह गांजा उन्हें गीतांजली जोशी, निवासी जंजगिरी रोड, अंडा ने बिक्री हेतु उपलब्ध कराया था और इसके लिए 20,000 रुपये अग्रिम भुगतान भी किया गया था।
पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपिया गीतांजली जोशी को भी महिला आरक्षक की उपस्थिति में हिरासत में लेकर पूछताछ की। पूछताछ में महिला ने स्वीकार किया कि वह गांजा खरीदने के लिए पैसे देती थी और बिक्री के बाद रकम का आपस में बंटवारा होता था।
प्रकरण में आरोपियों के विरुद्ध धारा 20(ख) एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहाँ से उन्हें जेल भेज दिया गया है।
जप्त सामग्री:
- मादक पदार्थ गांजा – 04 किलोग्राम
- एक मोटरसाइकिल (परिवहन में प्रयुक्त)
- 03 नग मोबाइल फोन (अपराध में प्रयुक्त)
- कुल जुमला कीमत – 1,10,000/-
दुर्ग पुलिस ने इस कार्रवाई के जरिए मादक पदार्थों की तस्करी में संलिप्त गिरोह के एक प्रमुख नेटवर्क का पर्दाफाश किया है और आमजन से अपील की है कि ऐसी किसी भी अवैध गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को दें।