शराब के लिए रास्ता रोककर गर्दन पर चाकू टिकाया, लूटपाट में 4 आरोपी गिरफ्तार”

सिमगा | थाना सिमगा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए रास्ता रोककर गाली-गलौज और चाकू की नोक पर वसूली करने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने शराब पीने के लिए पैसा मांगा और मना करने पर एक युवक के गर्दन पर चाकू टिकाकर गंभीर रूप से घायल कर दिया।
प्रकरण के अनुसार, प्रार्थी लेखराम मिरी निवासी ग्राम खैरघट ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि 27 जुलाई 2025 को वह अपने मित्रों के साथ मामा के घर ग्राम हरिनभट्ठा जा रहा था। दोपहर करीब 1 बजे नवापारा सिमगा स्थित शनि मंदिर के पास दीपेंद्र बघेल और उसके साथी बालदास कोसले, आशुतोष कोसले एवं महेंद्र यादव ने रास्ता रोककर शराब पीने के लिए पैसे की मांग की। मना करने पर आरोपियों ने गाली-गलौज कर हाथ मुक्कों से मारपीट शुरू कर दी। इसी दौरान एक आरोपी ने लेखराम की गर्दन पर चाकू टिकाकर पैसे की मांग की, चाकू हटाने के प्रयास में लेखराम के गर्दन में गंभीर चोट लगी।
घटना की सूचना मिलते ही थाना सिमगा पुलिस ने अपराध क्रमांक 351/2025 के तहत धारा 296, 351(3), 115(2), 119(1), 126(2), 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर विवेचना प्रारंभ की। पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता के निर्देशन में त्वरित कार्रवाई करते हुए सभी चार आरोपियों को हिरासत में लिया गया। पूछताछ में आरोपियों ने वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया। पुलिस ने आरोपियों को 30 जुलाई को गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
गिरफ्तार आरोपी—
- दीपेंद्र बघेल (19 वर्ष), नवापारा सिमगा
- बालदास कोसले (23 वर्ष), नवापारा सिमगा
- आशुतोष कोसले (20 वर्ष), ग्राम चकरवाय थाना सिमगा
- महेंद्र यादव (36 वर्ष), ग्राम दुलदुला थाना सिमगा
- थाना सिमगा पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से क्षेत्र में सराहना हो रही है।





