छत्तीसगढ़

चौथे दिन भी जारी है पुलिस-नक्सली मुठभेड़, अब तक 5 नक्सली ढेर – हेलीकॉप्टर से की जा रही बमबारी

बीजापुर: घने जंगलों में छिपे नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षा बलों की सबसे बड़ी कार्रवाई अब चौथे दिन भी जारी है। बीजापुर जिले के उसूर थाना क्षेत्र अंतर्गत कोतापल्ली गांव के कर्रेगुट्टा पहाड़ी में पिछले चार दिनों से चल रही इस मुठभेड़ में अब तक 5 नक्सलियों को मार गिराया गया, जिनमें से 3 के शव और हथियार बरामद किए जा चुके हैं।

हेलीकॉप्टर से हमला, वीडियो आया सामने

आज की कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने हेलीकॉप्टर के जरिए नक्सलियों पर गोलीबारी और बमबारी कर उनकी मांद को निशाना बनाया। इस ऑपरेशन का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें आसमान से जंगलों पर की जा रही बमबारी साफ दिखाई दे रही है।

हिड़मा को था निशाना

सूत्रों के अनुसार, इस ऑपरेशन में बड़े माओवादी नेता हिड़मा समेत कई शीर्ष नक्सली कमांडरों को घेरा गया था। हालांकि वे मुठभेड़ के शुरुआती दौर में भागने में सफल रहे, लेकिन STF और अन्य बलों की टीमें उन्हें ट्रैक करने में जुटी हैं।

दोनों ओर से रुक-रुक कर फायरिंग

मुठभेड़ के दौरान लगातार दोनों ओर से रुक-रुक कर गोलीबारी जारी है। जंगलों में सुरक्षा बल पूरी मुस्तैदी से डटे हुए हैं और एक-एक नक्सली की तलाश कर रहे हैं।

ऑपरेशन अभी भी जारी

सुरक्षा एजेंसियों का कहना है कि यह अभी तक का सबसे बड़ा और योजनाबद्ध ऑपरेशन है, और तब तक जारी रहेगा जब तक पूरे क्षेत्र को नक्सलियों से मुक्त नहीं कर दिया जाता।

यह कार्रवाई बीजापुर में नक्सल प्रभावित इलाकों में शांति और स्थायित्व लाने की दिशा में एक बड़ा कदम मानी जा रही है।

चतुर मूर्ति वर्मा, बलौदाबाजार

CMExpress24: एक हिंदी न्यूज़ पोर्टल है, जो राजनीति, समाज, खेल, मनोरंजन और क्षेत्रीय खबरों पर सटीक और ताज़ा जानकारी प्रदान करता है। यह पोर्टल निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ पाठकों तक विश्वसनीय खबरें पहुँचाने के लिए समर्पित है। अनुभवी टीम द्वारा तैयार की गई खबरें सत्यता और गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखती हैं। CMExpress24 पर आपको हर विषय पर अद्यतन और गहराई से परखी गई जानकारी मिलेगी।
Back to top button