बीजेपी विधायक पर साजिशन हमला? लौटते वक्त हुआ पथराव, जांच में जुटी पुलिस

बेमेतरा/रायपुर: छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले के नवागढ़ क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया जब आरंग विधायक एवं अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष गुरु खुशवंत की गाड़ी पर अज्ञात असामाजिक तत्वों द्वारा अचानक पत्थरबाज़ी कर दी गई। यह घटना शनिवार रात उस वक्त हुई जब विधायक नवागढ़ में एक सामाजिक कार्यक्रम में शामिल होकर रायपुर स्थित निवास की ओर लौट रहे थे।
घटना चारभांठा ढोलिया और भोईनाभांठा के बीच बायपास रोड पर हुई, जहाँ अचानक कुछ अज्ञात हमलावरों ने उनकी गाड़ी को निशाना बनाकर तेज़ पत्थर फेंके। गनीमत रही कि वाहन की रफ्तार तेज़ थी, जिससे बड़ा हादसा टल गया। यदि गाड़ी धीमी होती तो पत्थर सीधे शीशा तोड़ते हुए विधायक को गंभीर चोट पहुँचा सकते थे।
विधायक के पर्सनल स्टाफ ने तुरंत इस घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है। फिलहाल विधायक गुरु खुशवंत सुरक्षित हैं, लेकिन इस हमले ने प्रदेश में जनप्रतिनिधियों की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।