छत्तीसगढ़

पीएम आवास ग्रामीण के कार्य में तेजी लाने अपर एवं संयुक्त कलेक्टर सहित 52 जिला स्तरीय अधिकारी करेंगे आवास का निरीक्षण

सूरजपुर | प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) शासन की अत्यंत महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक है। जिसमें प्रगति को लेकर सतत् समीक्षा राज्य स्तर से हो रही है। कलेक्टर एस जयवर्धन के निर्देश एवं सीईओ जिला पंचायत  विजेंद्र सिंह पाटले के मार्गदर्शन में योजना की बेहतर क्रियान्वयन को लेकर लगातार कार्य किए जा रहे है। जिले को वित्तीय वर्ष 2024-25 में 35742 परिवारों के आवास निर्माण का लक्ष्य प्राप्त है। जिसमें से अब तक 31792 परिवारों के आवास की स्वीकृत कर 13318 आवास पूर्ण कर लिए गए है।

शेष 18474 आवासों के निर्माण के लिए 4-5 ग्राम पंचायतों का क्लस्टर तैयार करते हुए, जिले के अपर कलेक्टर, संयुक्त कलेक्टर, सभी एसडीएम एवं जिला स्तर के सभी अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। ताकि राज्य के महत्वपूर्ण योजना में प्रगति तथा आवास निर्माण के लक्ष्य को समयसीमा में पूरा किया जा सके। प्रत्येक 10 दिवस में निर्धारित प्रारूप में अपना प्रतिवेदन करेंगे प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया है|

और शेष बचे लंबित आवासों को पूर्ण कराने में अपनी अहम भूमिका अदा करेंगे। आवास निर्माण के लिए निरंतर हितग्राहियों को समझाइश दी जा रही है, हितग्राहियों को चौपाल के माध्यम से योजना की जानकारी एवं कार्य के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से जगह चिन्हांकित कर  आवास चौपाल लगाए जा रहे है।जिले की कार्ययोजना है कि राज्य से प्राप्त लक्ष्य समयसीमा में पूर्ण की जा सके।

चतुर मूर्ति वर्मा, बलौदाबाजार

CMExpress24: एक हिंदी न्यूज़ पोर्टल है, जो राजनीति, समाज, खेल, मनोरंजन और क्षेत्रीय खबरों पर सटीक और ताज़ा जानकारी प्रदान करता है। यह पोर्टल निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ पाठकों तक विश्वसनीय खबरें पहुँचाने के लिए समर्पित है। अनुभवी टीम द्वारा तैयार की गई खबरें सत्यता और गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखती हैं। CMExpress24 पर आपको हर विषय पर अद्यतन और गहराई से परखी गई जानकारी मिलेगी।
Back to top button