Uncategorized

देश विरोधी मानसिकता के विरोध में विश्व हिंदू बजरंग दल ने कलेक्ट्रेट का घेराव किया

पुलिस प्रशासन द्वारा बलौदाबाजार में हुई घटना की सबक लेकर भारी पुलिस बल के साथ चाक चौबंद व्यवस्था कर रखी थी

दुर्ग – विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल द्वारा आज कलेक्ट्रेट का घेराव कर ज्ञापन सौपा जिसमे कलेक्टर महोदया को ज्ञापन सौंपकर प्रमुख बिंदुओं पर चर्चा की गई । पाकिस्तान जिंदाबाद ,सर तन से जुदा के नारे लगाने वालो को चिन्हित कर उन पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाए।. सुनवाई के दौरान कोर्ट परिसर में मुस्लिम समुदाय द्वारा जानलेवा हथियार लेकर जाना एवम कोर्ट के निर्णय की अवहेलना करते हुए पुष्पराज पर हमला करने दौड़ना।. पिछले पांच वर्षो में जो मुस्लिम बस्तियां बसी है उनकी जांच कर उन बस्तियों में रह रहे व्यक्तियों के आधार कार्ड की भी जांच हो कि कहीं वह रोहिंग्या बांग्लादेशी तो नही है ।इन तीन सूत्रीय माँगो को लेकर विहीप प्रांत सह मंत्री घनश्याम चौधरी जी, प्रांत सह मंत्री नंदूराम जी साहू, बजरंग दल प्रांत संयोजक ऋषि मिश्र जी, विभाग मंत्री अनिल सिंह गुर्जर जी, विभाग संयोजक शैलेंद्र सोनी, सह संयोजक राकेश तिवारी, जिला कार्यकरणी मनीष बुचासिया, पारस जंघेल, ऐश्वर्य सोनी, ठाकुर निहाल, बबलू सिंह, विमलेश तिवारी, प्रवीण रामरेड्डी, सौरभ देवांगन, खेमलाल सेन, टिक्कू निषाद, पिंटू जाल, आदित्य सिंह, जीवेश उपाध्याय, जितेश सिंह, सुनील वैष्णव, राजीव चौबे, सजन श्रीमाली, बलदाऊ साहू, नरसिंग सिन्हा, आशुतोष तिवारी, इंद्रजीत सोनकर, महेश यादव, शुभम चिंचुलकर, हरिदास वैष्णव, राम बिहारी, महेश नायडू, जसमीत सिंग, पुष्पराज राजपूत, राजेश यादव,भावेश चावड़ा, बबलू, युवराज, मिलाप, खिलावन पार्थी, वरुण निषाद के साथ हज़ारो की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।

चतुर मूर्ति वर्मा, बलौदाबाजार

CMExpress24: एक हिंदी न्यूज़ पोर्टल है, जो राजनीति, समाज, खेल, मनोरंजन और क्षेत्रीय खबरों पर सटीक और ताज़ा जानकारी प्रदान करता है। यह पोर्टल निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ पाठकों तक विश्वसनीय खबरें पहुँचाने के लिए समर्पित है। अनुभवी टीम द्वारा तैयार की गई खबरें सत्यता और गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखती हैं। CMExpress24 पर आपको हर विषय पर अद्यतन और गहराई से परखी गई जानकारी मिलेगी।

Leave a Reply

Back to top button