बलौदाबाजार

वन नेशन वन इलेक्शन का प्रस्ताव पारित

बलौदाबाजार | जिला पंचायत बलौदाबाजार-भाटापारा के सभाकक्ष में जिला पंचायत के सम्मिलन का आयोजन किया गया। जिसमें स्थायी समितियों के गठन एवं सभापति के निर्वाचन उपरांत वन नेशन वन इलेक्शन के संबंध में विस्तृत जानकारी जनप्रतिनिधियों को प्रदान की गई जिस आधार पर जिला पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं सदस्यों द्वारा वन नेशन वन इलेक्शन का प्रस्ताव लाया गया, जिसे सभी जनप्रतिनिधियों द्वारा प्रस्ताव को सर्वसम्मति से पारित किया गया।

जन प्रतिनिधियों को अवगत कराया कि वन नेशन वन इलेक्शन भारत की चुनावी प्रक्रिया में एक क्रांतिकारी बदलाव की नींव रखी है। संवैधानिक संशोधनों के साथ-साथ एक साथ चुनाव कराने के लिए प्रस्तावित चरणबद्ध दृष्टिकोण भारत में अधिक कुशल और स्थिर चुनावी माहौल का मार्ग प्रशस्त कर सकता है।

व्यापक सार्वजनिक और राजनीतिक समर्थन के साथ एक साथ चुनाव कराने की अवधारणा भारत की लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं को सुव्यवस्थित करने और शासन की दक्षता को बढ़ाने के लिए तैयार है। इस दौरान सीईओ जिला पंचायत  दिव्या अग्रवाल, जिला पंचायत के नवनिर्वाचित अध्यक्ष आकांक्षा जायसवाल, उपाध्यक्ष पवन साहू एवं समस्त सदस्य गण एवं अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

चतुर मूर्ति वर्मा, बलौदाबाजार

CMExpress24: एक हिंदी न्यूज़ पोर्टल है, जो राजनीति, समाज, खेल, मनोरंजन और क्षेत्रीय खबरों पर सटीक और ताज़ा जानकारी प्रदान करता है। यह पोर्टल निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ पाठकों तक विश्वसनीय खबरें पहुँचाने के लिए समर्पित है। अनुभवी टीम द्वारा तैयार की गई खबरें सत्यता और गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखती हैं। CMExpress24 पर आपको हर विषय पर अद्यतन और गहराई से परखी गई जानकारी मिलेगी।
Back to top button