बलौदाबाजार

अवैध शराब पर बड़ी कार्रवाई: 45 लीटर महुआ शराब और 1100 किलो लाहन जब्त

बलौदाबाजार। जिले में अवैध शराब के खिलाफ प्रशासन की सख्ती जारी है। कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देश पर आबकारी विभाग द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में कसडोल क्षेत्र में आबकारी विभाग की टीम ने बड़ी मात्रा में हाथभट्ठी महुआ शराब और महुआ लाहन जब्त किया है।

1100 किलो लाहन और 45 लीटर शराब जब्त

गश्त के दौरान ग्राम सैयहाभाठा (चौकी बया क्षेत्र) से दो आरोपियों के कब्जे से कुल 45.00 बल्क लीटर हाथभट्ठी महुआ शराब और 1100 किलोग्राम महुआ लाहन बरामद किया गया।

आरोपी देवप्रसाद यादव (पिता कंशराम, उम्र 35 वर्ष) के कब्जे से:

  • 20 लीटर हाथभट्ठी महुआ शराब
  • 600 किलोग्राम महुआ लाहन
  • आरोपी वासुदेव यादव (पिता नरेश यादव, उम्र 32 वर्ष) के पास से:
  • 25 लीटर हाथभट्ठी महुआ शराब
  • 500 किलोग्राम महुआ लाहन

कानूनी कार्रवाई

दोनों आरोपियों के विरुद्ध छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(2)(1)(च) के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। मामले की जांच और आगे की कार्रवाई जारी है।

चतुर मूर्ति वर्मा, बलौदाबाजार

CMExpress24: एक हिंदी न्यूज़ पोर्टल है, जो राजनीति, समाज, खेल, मनोरंजन और क्षेत्रीय खबरों पर सटीक और ताज़ा जानकारी प्रदान करता है। यह पोर्टल निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ पाठकों तक विश्वसनीय खबरें पहुँचाने के लिए समर्पित है। अनुभवी टीम द्वारा तैयार की गई खबरें सत्यता और गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखती हैं। CMExpress24 पर आपको हर विषय पर अद्यतन और गहराई से परखी गई जानकारी मिलेगी।
Back to top button