SECL असिस्टेंट मैनेजर की पत्नी ने लगाई फांसी, पुलिस कर रही जांच

कोरबा। जिले के एसईसीएल मानिकपुर में पदस्थ असिस्टेंट मैनेजर राजीव सिंह की पत्नी श्रीति सिंह (37 वर्ष) ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। यह दर्दनाक घटना 17 जून को एसईसीएल ऑफिसर्स कॉलोनी स्थित उनके आवास में हुई। घटना के वक्त राजीव सिंह ड्यूटी पर थे।
बेटे ने देखा मां को, फिर मच गया कोहराम
घटना की जानकारी तब हुई जब 7 वर्षीय बेटे ने अपने 14 माह के छोटे भाई के रोने की आवाज सुनी और कमरे में जाकर देखा। मां को फंदे पर लटका देख उसने तुरंत पड़ोसियों को बताया। पड़ोसियों ने राजीव सिंह को सूचना दी, जो तत्काल घर पहुंचे और पत्नी को विभागीय अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
संदिग्ध मामला, फॉरेंसिक टीम मौके पर
मानिकपुर चौकी प्रभारी नवीन पटेल के अनुसार मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है। पुलिस ने फॉरेंसिक विशेषज्ञों की टीम को जांच के लिए बुलाया है और हर पहलु से पड़ताल की जा रही है। मृतका के परिजनों को सूचना दे दी गई है और उनके पहुंचने के बाद पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।
2011 में हुई थी शादी, दो बच्चे
राजीव सिंह मूल रूप से पटना, बिहार के रहने वाले हैं। उनकी शादी 2011 में श्रीति से हुई थी। इस दंपति के दो बच्चे हैं – एक 7 साल का बेटा और दूसरा सिर्फ 14 माह का। फिलहाल शव को एसईसीएल के शवगृह में रखा गया है। आत्महत्या के पीछे के कारणों की जांच जारी है।