अपर कलेक्टर अजय किशोर लकरा ने ली जिले के समस्त पेट्रोल पंप संचालकों की बैठक,सभी वाहन चालकों को अनिवार्य रूप से हेलमेट लगाना अनिवार्य

बालोद | कलेक्टर दिव्या उमेश मिश्रा के निर्देशानुसार अपर कलेक्टर अजय किशोर लकरा की अध्यक्षता में आज संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में जिले के समस्त पेट्रोल पंप संचालकों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिले में सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने तथा सड़क सुरक्षा एवं यातायात जनजागरूकता अभियान के अंतर्गत वाहन चालकों को हेलमेट लगाने प्रोत्साहित करने को कहा।
जिसके अंतर्गत सभी पेट्रोल पंपों में बैनर एवं पोस्टर के माध्यम से जनजागरूकता के माध्यम से हेलमेट पहनने हेतु प्रेरित करने के संबंध में विस्तृत चर्चा की गई। बैठक में उन्होंने सभी वाहन चालकों को वाहन चलाते समय अनिवार्य रूप से हेलमेट एवं सीटबेल्ट लगाने की अपील की। जिससे की सड़क दुर्घटनाओं में सिर के गंभीर चोट से बचा जा सके।
बैठक में जिला परिवहन अधिकारी, जिला खाद्य अधिकारी एवं जिले के समस्त पेट्रोल पंप संचालक उपस्थित थे। जिला परिवहन अधिकारी ने बताया कि बैठक में उपस्थित सभी पेट्रोल पंप संचालकों को कलेक्टर दिव्या उमेश मिश्रा के निर्देशानुसार बिना हेलमेट पहनने वाले वाहन चालकों को पेट्रोल न देने के निर्देश दिए।
इसके साथ ही पेट्रोल पंप में संबंधित अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, थाना प्रभारी, यातायात प्रभारी का मोबाईल नंबर चस्पा करने के निर्देश दिए। इसके अलावा राजस्व विभाग, पुलिस विभाग, परिवहन विभाग की टीम के द्वारा समय-समय पर निरीक्षण करने के निर्देश दिए।