बलौदाबाजार

स्टॉप डायरिया कैम्पेन के तहत गांव- गांव में जागरूकता कार्यक्रम

बलौदाबाजार | डायरिया से बचाव तथा रोकथाम हेतु जिले में स्टॉप डायरिया कैम्पेन चलाया जा रहा है।कैम्पेन में ग्राम स्तर पर रैली ,पोस्टर तथा परिचर्चा के माध्यम से लोगों में जनजागरूकता लाने गांव -गांव में विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।

कलेक्टर दीपक सोनी ने मौसमी बीमारी से निपटने स्वास्थ्य विभाग के साथ -साथ शिक्षा ,पंचायत,लोक स्वास्थ्य अभियांत्रिकी को समन्वय बना कर कार्य हेतु निर्देशित किया है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राजेश कुमार अवस्थी ने बताया कि डायरिया में व्यक्ति को लगातार दस्त आते हैं जो यदि ठीक न हो तो निर्जलीकरण का कारण बन सकते हैं जिससे जान का खतरा हो सकता है ।

डायरिया से बचाव हेतु  जागरूकता सम्बन्धी नारे लेखन,मितानिन दवा पेटी में ओआरएस ,जिंक टेबलेट दिया गया है । इसके साथ ही लोगों को स्वच्छ पेयजल,दूषित भोजन से बचने और आस-पास साफ -सफाई रखने को भी प्रेरित किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त  स्वास्थ्य केंद्रों में ओआरएस कॉर्नर भी बनाये जा रहे हैं ।

चतुर मूर्ति वर्मा, बलौदाबाजार

CMExpress24: एक हिंदी न्यूज़ पोर्टल है, जो राजनीति, समाज, खेल, मनोरंजन और क्षेत्रीय खबरों पर सटीक और ताज़ा जानकारी प्रदान करता है। यह पोर्टल निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ पाठकों तक विश्वसनीय खबरें पहुँचाने के लिए समर्पित है। अनुभवी टीम द्वारा तैयार की गई खबरें सत्यता और गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखती हैं। CMExpress24 पर आपको हर विषय पर अद्यतन और गहराई से परखी गई जानकारी मिलेगी।
Back to top button