सहेली के घर जा रही नाबालिग को अगवा कर पेट्रोल डालकर जलाया, हालत गंभीर; सरकार ने दिए सख्त कार्रवाई के निर्देश

पुरी | ओडिशा के पुरी जिले से मानवता को झकझोर देने वाली एक घटना सामने आई है। बलंगा थाना क्षेत्र में शनिवार को 15 वर्षीय एक नाबालिग लड़की को तीन अज्ञात युवकों ने अगवा कर उस पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। यह भयावह घटना उस वक्त हुई जब पीड़िता अपनी सहेली के घर जा रही थी। चीख-पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने किसी तरह आग बुझाई और झुलसी हुई हालत में लड़की को अस्पताल पहुंचाया।
डॉक्टरों के अनुसार पीड़िता करीब 70 प्रतिशत जल चुकी है और उसकी हालत अत्यंत गंभीर है। प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए भुवनेश्वर स्थित एम्स (AIIMS) रेफर किया गया है। घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।
पीड़िता के भाई ने बताया, “मेरी बहन सुबह किताबें लेकर सहेली के घर जा रही थी, तभी रास्ते में तीन युवकों ने उसे अगवा कर लिया। उसे पास ही नदी किनारे ले जाकर पेट्रोल डालकर आग लगा दी गई। हमें इस हमले के पीछे की वजह नहीं मालूम है। हमने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कर दी है और न्याय की उम्मीद कर रहे हैं।”
घटना की जानकारी मिलते ही राज्य की उपमुख्यमंत्री पार्वती परिदा ने गहरा दुख जताया और दोषियों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा,
“बलंगा इलाके में एक 15 वर्षीय बच्ची को पेट्रोल डालकर जलाने की घटना दिल को झकझोर देने वाली है। लड़की को एम्स भुवनेश्वर में भर्ती कराया गया है और सरकार इलाज का पूरा खर्च उठाएगी।”
पुलिस ने शुरू की जांच
बलंगा पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।