देश

ऑनलाइन बेटिंग केस में ईडी की सख्ती: पूर्व ओपनर शिखर धवन से पूछताछ, सुरेश रैना समेत कई सितारे आ चुके हैं रडार पर

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ओपनर शिखर धवन को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गुरुवार को ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप मामले में पूछताछ के लिए बुलाया। जानकारी के मुताबिक धवन ने जिस ऐप का प्रचार किया था, उसका नाम 1X बताया जा रहा है। इसी सिलसिले में ईडी ने उन्हें समन जारी किया। धवन सुबह 11 बजे ईडी के दफ्तर पहुंचे और जांच में हिस्सा लिया।

इससे पहले इसी केस में पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना से भी पूछताछ हो चुकी है। ईडी इस समय ऑनलाइन बेटिंग एप्स से जुड़े वित्तीय लेन-देन और संभावित निवेश की जांच कर रही है। शिखर धवन से पूछे गए सवाल भी इसी जांच का हिस्सा हैं।

गौरतलब है कि दिसंबर 2024 में 1xBet ने सुरेश रैना को अपना गेमिंग एम्बेसडर घोषित किया था। कंपनी का दावा था कि यह साझेदारी फैंस को जिम्मेदारी के साथ खेलने के लिए प्रेरित करेगी, लेकिन जांच एजेंसियां इसे संदिग्ध मान रही हैं।

ईडी की रिपोर्ट के अनुसार, ये प्लेटफॉर्म 1xbat, 1xbat Sporting Lines जैसे अलग-अलग नामों से विज्ञापन करते हैं। विज्ञापनों में दिए गए क्यूआर कोड स्कैन करने पर यूजर्स सीधे सट्टेबाजी वाली वेबसाइट पर पहुंच जाते हैं। माना जा रहा है कि ये कंपनियां खुद को स्किल-बेस्ड गेमिंग प्लेटफॉर्म बताती हैं, लेकिन हकीकत में ये अवैध सट्टेबाजी और मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े हुए हैं।

पिछले कुछ महीनों में ईडी ने कई फिल्मी सितारों और क्रिकेटरों को इस मामले में तलब किया है। इनमें हरभजन सिंह, युवराज सिंह, सोनू सूद और उर्वशी रौतेला जैसे बड़े नाम शामिल हैं। अधिकारियों का कहना है कि इन प्लेटफॉर्म्स के जरिए भारी मात्रा में धन विदेश भेजा गया या अवैध तरीकों से निवेश किया गया।

शिखर धवन से पूछताछ इस बात का संकेत है कि ईडी इस मामले में अब किसी भी बड़े नाम को बख्शने के मूड में नहीं है। आने वाले दिनों में और नाम सामने आ सकते हैं क्योंकि यह जांच अभी शुरुआती दौर में है।

चतुर मूर्ति वर्मा, बलौदाबाजार

CMExpress24: एक हिंदी न्यूज़ पोर्टल है, जो राजनीति, समाज, खेल, मनोरंजन और क्षेत्रीय खबरों पर सटीक और ताज़ा जानकारी प्रदान करता है। यह पोर्टल निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ पाठकों तक विश्वसनीय खबरें पहुँचाने के लिए समर्पित है। अनुभवी टीम द्वारा तैयार की गई खबरें सत्यता और गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखती हैं। CMExpress24 पर आपको हर विषय पर अद्यतन और गहराई से परखी गई जानकारी मिलेगी।
Back to top button