देश

पसीना तक नहीं बहाया, फिर भी सेमीफाइनल में जगह बनाई इस खिलाड़ी ने

न्यूयॉर्क। यूएस ओपन 2025 के महिला सिंगल्स में मंगलवार को एक चौंकाने वाली स्थिति देखने को मिली। डिफेंडिंग चैंपियन और वर्ल्ड नंबर-1 आर्यना सबालेंका बिना कोर्ट पर उतरे ही सेमीफाइनल में पहुँच गईं। उनकी क्वार्टर फाइनल प्रतिद्वंद्वी मार्केटा वोंद्रोसोवा ने मैच शुरू होने से ठीक पहले घुटने की चोट के चलते मुकाबले से नाम वापस ले लिया।

इस वॉकओवर के साथ सबालेंका ने एक अनोखा रिकॉर्ड भी बना दिया। वह पिछले 21 सालों में यूएस ओपन के इतिहास में सेमीफाइनल में वॉकओवर से पहुँचने वाली पहली महिला खिलाड़ी बन गई हैं। महिला ग्रैंड स्लैम के लंबे इतिहास में यह सिर्फ तीसरी बार हुआ है, जब किसी खिलाड़ी को सेमीफाइनल का टिकट बिना खेले मिला।

26 वर्षीय चेक खिलाड़ी वोंद्रोसोवा ने टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करते हुए क्वार्टर फाइनल तक जगह बनाई थी। लेकिन मैच से एक दिन पहले प्रैक्टिस के दौरान उन्हें गंभीर घुटने की चोट लगी। ईएसपीएन की रिपोर्ट के मुताबिक, उन्होंने कोर्ट पर उतरने की कोशिश की, लेकिन वॉर्म-अप के दौरान दर्द असहनीय हो गया। वोंद्रोसोवा ने भावुक होकर कहा,
“मैंने हर संभव कोशिश की, लेकिन दर्द ने खेलने की अनुमति नहीं दी। डॉक्टर से परामर्श के बाद मुझे मैच से हटने का कठिन फैसला लेना पड़ा।”

इतिहास में इससे पहले 1992 और 2004 ऑस्ट्रेलियन ओपन के दौरान खिलाड़ियों को सेमीफाइनल के लिए वॉकओवर मिला था। अब इस विशिष्ट सूची में सबालेंका का नाम भी जुड़ गया है।

डिफेंडिंग चैंपियन सबालेंका अब 5 सितंबर को होने वाले सेमीफाइनल में अमेरिका की वर्ल्ड नंबर-3 जेसिका पेगुला से भिड़ेंगी।

चतुर मूर्ति वर्मा, बलौदाबाजार

CMExpress24: एक हिंदी न्यूज़ पोर्टल है, जो राजनीति, समाज, खेल, मनोरंजन और क्षेत्रीय खबरों पर सटीक और ताज़ा जानकारी प्रदान करता है। यह पोर्टल निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ पाठकों तक विश्वसनीय खबरें पहुँचाने के लिए समर्पित है। अनुभवी टीम द्वारा तैयार की गई खबरें सत्यता और गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखती हैं। CMExpress24 पर आपको हर विषय पर अद्यतन और गहराई से परखी गई जानकारी मिलेगी।
Back to top button