देश

गंभीर का बयान सुर्खियों में, एशिया कप से पहले कोहली पर छिड़ी बहस

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम 9 सितंबर से एशिया कप 2025 में उतरने वाली है। टूर्नामेंट से पहले टीम इंडिया फिलहाल ब्रेक पर है। इस बीच हेड कोच गौतम गंभीर ने तैयारियों से जुड़ा एक दिलचस्प खुलासा किया है। गंभीर ने कहा कि इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद से उन्होंने क्रिकेट नहीं देखा है।

गंभीर हाल ही में दिल्ली प्रीमियर लीग (DPL) के फाइनल मुकाबले में पहुंचे, जहां उन्होंने युवा खिलाड़ियों की तारीफ की। उन्होंने कहा कि डीपीएल ने खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का शानदार मंच दिया है और दिल्ली क्रिकेट ही नहीं, बल्कि भारतीय क्रिकेट को भी इससे फायदा मिलेगा।

इस दौरान रैपिड-फायर राउंड में जब गंभीर से पूछा गया कि ‘देसी बॉय’ सुनते ही सबसे पहले कौन सा क्रिकेटर उनके दिमाग में आता है, तो उन्होंने विराट कोहली का नाम लिया। गंभीर ने कोहली को दिल्ली की जड़ों और उनके अंदाज के चलते असली ‘देसी बॉय’ बताया।

इसके अलावा गंभीर ने कई खिलाड़ियों को खास टैग दिए। उन्होंने सचिन तेंदुलकर को ‘क्लच’, जसप्रीत बुमराह को ‘स्पीड’, नितीश राणा को ‘गोल्डन आर्म’, शुभमन गिल को ‘सबसे स्टाइलिश’, राहुल द्रविड़ को ‘मिस्टर कंसिस्टेंट’, वीवीएस लक्ष्मण को ‘रन मशीन’, ज़हीर खान को ‘डेथ ओवर स्पेशलिस्ट’ और ऋषभ पंत को ‘सबसे मजेदार खिलाड़ी’ बताया।

 

चतुर मूर्ति वर्मा, बलौदाबाजार

CMExpress24: एक हिंदी न्यूज़ पोर्टल है, जो राजनीति, समाज, खेल, मनोरंजन और क्षेत्रीय खबरों पर सटीक और ताज़ा जानकारी प्रदान करता है। यह पोर्टल निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ पाठकों तक विश्वसनीय खबरें पहुँचाने के लिए समर्पित है। अनुभवी टीम द्वारा तैयार की गई खबरें सत्यता और गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखती हैं। CMExpress24 पर आपको हर विषय पर अद्यतन और गहराई से परखी गई जानकारी मिलेगी।
Back to top button