छत्तीसगढ़

महासमुंद में कृषि स्थायी समिति की बैठक सम्पन्न, योजनाओं की समीक्षा कर किसानों के हित में दिए गए अहम निर्देश

महासमुंद। जिला कृषि स्थायी समिति की बैठक सोमवार को उप संचालक कृषि कार्यालय सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता समिति की सभापति देवकी दीवान ने की। बैठक में समिति के सदस्यगण कुमारी भास्कर, रामदुलारी सिन्हा, रवि कुमार साहू फरोदिया सहित कृषि, पशुपालन, उद्यानिकी, मत्स्य पालन एवं विपणन विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।

बैठक में कृषि, पशुपालन, उद्यानिकी एवं मत्स्य विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की विस्तृत समीक्षा की गई। बीज एवं उर्वरक वितरण की स्थिति पर चर्चा करते हुए समिति ने किसानों को डीएपी के स्थान पर एनपीके और एसएसपी जैसे वैकल्पिक उर्वरकों के उपयोग हेतु प्रेरित करने के निर्देश दिए।

सदस्यों ने निर्देशित किया कि कृषि से संबंधित प्रशिक्षण, प्रदर्शन या अन्य कार्यक्रमों की सूचना पूर्व में समिति सदस्यों को अनिवार्य रूप से दी जाए। उद्यानिकी विभाग को किसानों के लिए नर्सरी भ्रमण कार्यक्रम संचालित करने और धान के विकल्प के रूप में दलहन, तिलहन, मक्का और रागी की खेती को बढ़ावा देने हेतु प्रचार-प्रसार करने को कहा गया।

पशुपालन विभाग को कृत्रिम गर्भाधान योजनाओं को गति देने और कृषि यंत्री महासमुंद को कृषि यंत्र सेवा केंद्र की स्थापना एवं योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए गए। बैठक में बीज प्रक्रिया केंद्र में संचालित ग्रेडिंग मशीन की भी जानकारी दी गई।

किसानों के हित में लिए गए सुझावों और निर्णयों के क्रियान्वयन हेतु संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

चतुर मूर्ति वर्मा, बलौदाबाजार

CMExpress24: एक हिंदी न्यूज़ पोर्टल है, जो राजनीति, समाज, खेल, मनोरंजन और क्षेत्रीय खबरों पर सटीक और ताज़ा जानकारी प्रदान करता है। यह पोर्टल निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ पाठकों तक विश्वसनीय खबरें पहुँचाने के लिए समर्पित है। अनुभवी टीम द्वारा तैयार की गई खबरें सत्यता और गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखती हैं। CMExpress24 पर आपको हर विषय पर अद्यतन और गहराई से परखी गई जानकारी मिलेगी।
Back to top button