छत्तीसगढ़

विपक्षी एकजुटता के लिए INDIA ब्लॉक की बैठक राहुल गांधी के आवास पर, एजेंडा पर मंथन

नई दिल्ली विपक्षी दलों के गठबंधन “इंडिया (इंडियन नेशनल डिवेलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस)” की अगली महत्वपूर्ण बैठक 7 अगस्त को कांग्रेस सांसद एवं लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के आवास पर आयोजित होगी। सूत्रों के मुताबिक, यह बैठक रात्रिभोज के दौरान होगी, जिसमें चुनाव आयोग की विश्वसनीयता समेत कई संवेदनशील मुद्दों पर गहन चर्चा की जाएगी।

बताया जा रहा है कि बैठक में राहुल गांधी द्वारा हाल ही में उठाए गए लोकसभा चुनाव 2024 में कथित 70-80 सीटों पर धांधली के आरोप प्रमुख एजेंडा में रहेंगे। राहुल गांधी ने दावा किया था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बहुत मामूली बहुमत से सत्ता में लौटे हैं और यदि 15 सीटों पर निष्पक्ष चुनाव होते, तो वह प्रधानमंत्री नहीं बन पाते।

बैठक में बिहार में चल रही विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) प्रक्रिया, महाराष्ट्र में फर्जी वोटर जोड़ने के आरोप, ‘ऑपरेशन सिंदूर‘, भारत-अमेरिका व्यापार समझौता, और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की संभावित टैरिफ धमकी जैसे अन्य प्रमुख मुद्दों पर भी चर्चा की जाएगी।

पिछली बैठक 19 जुलाई को वर्चुअल माध्यम से संपन्न हुई थी, जिसमें 24 से अधिक विपक्षी दलों के नेताओं ने हिस्सा लिया था। उस बैठक में एनसीपी-एसपी प्रमुख शरद पवार, राजद नेता तेजस्वी यादव, जम्मू-कश्मीर के उमर अब्दुल्ला, झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे शामिल हुए थे।

इस बार नेशनल कॉन्फ्रेंस के वरिष्ठ नेता फारूक अब्दुल्ला ने भी बैठक में शामिल होने की पुष्टि की है। उन्होंने स्पष्ट किया है कि वह बिहार में चल रही एसआईआर प्रक्रिया पर विशेष चर्चा करेंगे, जिसे उन्होंने भाजपा-जदयू गठबंधन की जीत सुनिश्चित करने के लिए इस्तेमाल किया जा रहा “राजनीतिक हथियार” बताया है।

यह बैठक विपक्ष के लिए रणनीतिक दिशा तय करने के लिहाज से बेहद अहम मानी जा रही है।

चतुर मूर्ति वर्मा, बलौदाबाजार

CMExpress24: एक हिंदी न्यूज़ पोर्टल है, जो राजनीति, समाज, खेल, मनोरंजन और क्षेत्रीय खबरों पर सटीक और ताज़ा जानकारी प्रदान करता है। यह पोर्टल निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ पाठकों तक विश्वसनीय खबरें पहुँचाने के लिए समर्पित है। अनुभवी टीम द्वारा तैयार की गई खबरें सत्यता और गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखती हैं। CMExpress24 पर आपको हर विषय पर अद्यतन और गहराई से परखी गई जानकारी मिलेगी।
Back to top button