संयुक्त टीम ने किया कृषि सेवा केन्द्रों का निरीक्षण,9 केंद्रों क़ो नोटिस जारी

बलौदाबाजार | कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देशानुसार कृषि विभाग और राजस्व विभाग की संयुक्त दल द्वारा लगातार कृषि सेवा केन्द्रों की छानबीन की जा रही है। निरीक्षण के दौरान अनियमितता पाए जाने पर 9 केंद्रों क़ो कारण बताओ नोटिस जारी किया गया।
पलारी एसडीम दीपक निकुंज एवं उर्वरक निरीक्षक सुचिन कुमार वर्मा ने भगत कृषि सेवा केंद्र संडी का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान विक्रय केंद्र में स्रोत प्रमाण पत्र संधारण नहीं किया गया था तथा किसानों को बिल भी नहीं दिया जा रहा था इस कारण उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।
कसडोल एसडीएम राम रतन दुबे एवं कीटनाशक निरीक्षक धनेश्वर के द्वारा कसडोल में संचालित आचार्य कृषि सेवा केंद्र, कुशवाहा कृषि सेवा केंद्र, जोगी कृषि केंद्र तथा गोपाल बीज भण्डार का निरिक्षण किया गया।स्तोत्र प्रमाण पत्र संधारण नही करने तथा कालातीत दवाइयों का उचित रख रखाव नहीं करने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।
इसी तरह सिमगा निरीक्षक जयइन्द्र कंवर ने विकासखण्ड सिमगा के ग्राम मोहरा में संचालित वर्मा ट्रेडर्स का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान विक्रय केंद्र में स्रोत प्रमाण का संधारण नहीँ पाया गया तथा कृषको को बिल नहीं दिया जा रहा था साथ ही उर्वरक भण्डारण वितरण की जानकारी भी विभाग को प्रेषित नहीं की जा रही थी।
इस पर उन्हें कारण बताओं नोटिस जारी किया गया है। ग्राम हथबंद में संचालित वर्मा ट्रेडर्स, देवांगन ट्रेडर्स एवं सौरभ कृषि केंद्र का निरीक्षण किया गया।स्रोत प्रमाण पत्र का संधारण नहीं करने तथा कृषकों क़ो बिल नहीं दिया जा रहा था जिस पर तीनो केंद्रों क़ो कारण बताओ नोटिस जारी किया गया।