गैस रिसाव से तीन मंजिला मकान में आग, लाखों का सामान जलकर खाक

बिलासपुर | छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के तालापारा क्षेत्र में रविवार दोपहर गैस सिलेंडर में रिसाव से लगी आग ने कुछ ही मिनटों में तीन मंजिला मकान को अपनी चपेट में ले लिया। नीचे दुकान, दूसरी मंजिल पर मकान और तीसरी मंजिल पर बैग का गोदाम होने के कारण आग तेजी से फैल गई और घर का टीवी, फ्रिज, वॉशिंग मशीन सहित सारा घरेलू व व्यावसायिक सामान जलकर खाक हो गया। पूरा फर्नीचर भी नष्ट हो गया।
घटना सिविल लाइन थाना क्षेत्र के तयबा चौक से राजीव गांधी चौक जाने वाली सड़क पर स्थित एमके बैग हाउस में हुई। दोपहर करीब डेढ़ बजे खाना बनाते समय गैस सिलेंडर से गैस रिसने लगी और अचानक आग भड़क उठी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार आग इतनी तेज थी कि आसपास दहशत का माहौल बन गया।
सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। प्रत्यक्षदर्शी सैयद अमीन ने बताया कि यदि समय पर दमकलकर्मी नहीं पहुंचते तो आग आसपास के मकानों में भी फैल सकती थी।
बताया गया कि गोदाम और दुकान होने के बावजूद वहां फायर सेफ्टी की कोई व्यवस्था नहीं थी। रहवासी और व्यावसायिक उपयोग वाले ऐसे भवनों में आग से सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम न होने से बड़ा हादसा टलना महज किस्मत माना जा रहा है।