
भिलाई | थाना वैशाली नगर पुलिस ने आगजनी के एक गंभीर मामले का खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। आरोपी ने पारिवारिक विवाद के चलते अपनी ही पत्नी के सूने मकान में पेट्रोल डालकर आग लगा दी थी, जिससे घर का सारा सामान जलकर खाक हो गया।
मिली जानकारी के अनुसार, रामनगर निवासी पीड़िता ने थाने में शिकायत दर्ज कराई कि 9 जून 2025 को उसकी अनुपस्थिति में उसके पति जगराखन मेश्राम ने मकान में आग लगा दी, जिससे कपड़े, पलंग, अलमारी सहित घर का पूरा सामान जल गया। शिकायत के आधार पर थाना वैशाली नगर में अपराध क्रमांक 171/2025 धारा 326(जी) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया।
मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एक विशेष पुलिस टीम गठित की गई। जांच के दौरान आरोपी के जवाहर नगर कचरा भट्टी क्षेत्र में देखे जाने की सूचना पर टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उसे मौके से पकड़ लिया।
पूछताछ में आरोपी ने अपना अपराध कबूल करते हुए बताया कि उसने पत्नी से हुए विवाद के बाद गुस्से में आकर सुपेला के पेट्रोल पंप से पेट्रोल खरीदा और उसे घर में छिड़ककर आग लगा दी। इसके बाद वह घर में रखे मोबाइल और वाहन को लेकर अपने गांव बहेराभाठा (मध्यप्रदेश) भाग गया था।
पुलिस ने आरोपी जगराखन मेश्राम (34 वर्ष), निवासी बालाघाट थाना साल्हेटेकरी, मध्यप्रदेश को विधिवत गिरफ्तार कर 3 जुलाई 2025 को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी अमित अंदानी, सहायक उप निरीक्षक रमेश शर्मा, प्रधान आरक्षक विजय नाग, आरक्षक दीपक माने सहित वैशाली नगर पुलिस की सराहनीय भूमिका रही।