मोबाइल एसेसरीज के नाम पर 75,575 की ठगी, आरोपी अहमदाबाद से गिरफ्तार

बलौदाबाजार | प्रार्थी सोमिल सराफ निवासी बलौदाबाजार ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि दिनांक 14 से 18 जून 2025 के बीच माही मोबाइल होलसेल (मुंबई) के प्रोप्राइटर के संपर्क में आकर, आरोपी के बताए अनुसार 75,575 नूतन सहकारी बैंक में जमा किए। आरोपी ने मोबाइल एसेसरीज भेजने का झांसा देकर यह राशि ठग ली। मामले में अपराध क्रमांक 696/2025 धारा 318(4) बीएनएस के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू की गई।
सिटी कोतवाली पुलिस और साइबर सेल की टेक्निकल टीम ने प्रार्थी के फेसबुक-व्हाट्सएप चैट, बैंक डिटेल्स की जांच कर आरोपी का लोकेशन ट्रेस किया। इसके आधार पर पुलिस टीम ने अहमदाबाद में दबिश देकर आरोपी दिनेश माली को धरनीधर फ्लैट, केडियार नगर स्थित मोबाइल शॉप से गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ में आरोपी ने धोखाधड़ी करना स्वीकार किया है। आरोपी से 2 मोबाइल फोन और बैंक खाता भी जप्त किया गया है। आरोपी को 29 जुलाई को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जा रहा है।