छत्तीसगढ़

लव मैरिज के बाद पति बना दुश्मन, पत्नी ने सुपारी देकर रची कत्ल की साजिश

बिलासपुर/छत्तीसगढ़। बिलासपुर जिले के चकरभाठा थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाला मर्डर प्लान सामने आया है, जिसमें पत्नी ने अपने शराबी पति से तंग आकर जीजा के साथ मिलकर उसकी हत्या की साजिश रच डाली। वारदात को अंजाम देने के लिए पत्नी ने अपने जीजा को 1 लाख की सुपारी दी थी। हत्या में पत्नी की मां भी शामिल थी, जिसने दामाद और उसके दोस्त को मर्डर की प्लानिंग में मदद की। पुलिस ने मामले का खुलासा कर पत्नी, सास और दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

लव मैरिज के बाद टूटे रिश्ते, शराब ने बढ़ाई दूरियां

तिफरा इलाके में रहने वाले साहिल पटेल और वर्षा खूंटे की शादी कुछ साल पहले लव मैरिज के रूप में हुई थी। लेकिन साहिल की शराब की लत और घरेलू हिंसा ने वर्षा को तोड़ दिया। रोज-रोज के झगड़ों से परेशान वर्षा ने अपने जीजा राजाबाबू खूंटे और मां सरोजनी खूंटे के साथ मिलकर साहिल को रास्ते से हटाने की साजिश रच डाली।

1 लाख की सुपारी, 8 हजार एडवांस में तय हुआ पति का कत्ल

पत्नी और सास ने अपने जीजा राजाबाबू को साहिल की हत्या के लिए 1 लाख की सुपारी दी, जिसमें 8 हजार रुपए एडवांस में दिए गए। इसके बाद राजाबाबू ने अपने दोस्त विकास आदिले के साथ मिलकर साहिल को मारने की प्लानिंग की।

चिकन-शराब पार्टी के बहाने खदान में ले जाकर की हत्या

17 जुलाई को जीजा राजाबाबू ने साहिल को चिकन-शराब पार्टी के बहाने भिलाई स्टील प्लांट के हिर्री माइंस परिसर के पास डोलोमाइट खदान में बुलाया। वहां साहिल को शराब पिलाकर नशे में धुत किया गया और फिर पत्थर से सिर कुचलकर उसकी निर्मम हत्या कर दी गई। हत्या के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए।

खदान में नग्न अवस्था में मिला शव, सिर था बुरी तरह कुचला

अगली सुबह खदान में काम करने वाले मजदूरों ने साहिल का नग्न अवस्था में शव देखा, जिसका सिर बुरी तरह से कुचला हुआ था। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।

CCTV और मोबाइल लोकेशन से पकड़े गए हत्यारे

पुलिस ने घटना स्थल से शराब की खाली बोतलें बरामद कर आसपास के शराब दुकानों के CCTV फुटेज खंगाले। फुटेज में तीन युवक बाइक से चिकन और शराब खरीदते नजर आए। पुलिस ने मोबाइल लोकेशन के आधार पर आरोपियों तक पहुंच बनाई और चारों को गिरफ्तार कर लिया।

हत्या में प्रयुक्त पत्थर, बाइक, मोबाइल बरामद

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से हत्या में प्रयुक्त पत्थर, बाइक और चार मोबाइल फोन भी जब्त किए हैं।

गिरफ्तार आरोपी

  • वर्षा खूंटे (20 वर्ष) – मृतक की पत्नी
  • सरोजनी खूंटे – मृतक की सास
  • राजाबाबू खूंटे (24 वर्ष) – मृतक का साढ़ू (जीजा)
  • विकास आदिले (19 वर्ष) – आरोपी जीजा का दोस्त

एसएसपी रजनेश सिंह ने बताया कि हत्या की जांच के लिए पुलिस ने 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले। वैज्ञानिक तरीके से मोबाइल लोकेशन और साक्ष्यों के आधार पर आरोपियों तक पहुंचकर बड़ी साजिश का पर्दाफाश किया गया।

चतुर मूर्ति वर्मा, बलौदाबाजार

CMExpress24: एक हिंदी न्यूज़ पोर्टल है, जो राजनीति, समाज, खेल, मनोरंजन और क्षेत्रीय खबरों पर सटीक और ताज़ा जानकारी प्रदान करता है। यह पोर्टल निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ पाठकों तक विश्वसनीय खबरें पहुँचाने के लिए समर्पित है। अनुभवी टीम द्वारा तैयार की गई खबरें सत्यता और गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखती हैं। CMExpress24 पर आपको हर विषय पर अद्यतन और गहराई से परखी गई जानकारी मिलेगी।
Back to top button