Uncategorizedछत्तीसगढ़

माफी मांगने के बाद चोरी! छत्तीसगढ़ में चोर ने कैमरे के सामने की उठक-बैठक

सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले से एक हैरान करने वाला और अनोखा चोरी का मामला सामने आया है। NH-43 पर स्थित एक वाहन गैरेज में चोरी करने से पहले चोर ने CCTV कैमरे के सामने हाथ जोड़कर, कान पकड़कर उठक-बैठक की और माफी मांगी। उसके बाद उसने वहां खड़ी गाड़ियों के करीब 25 हजार रुपए के तार चुरा लिए।

इस पूरी घटना का CCTV फुटेज सामने आया है, जिसमें चोर अपने चेहरे को कपड़े से ढंककर पहले कैमरे की ओर देखता है, फिर शर्मिंदगी जाहिर करते हुए उठक-बैठक करता है। इसके तुरंत बाद वह गाड़ियों से तार निकालता है और चोरी कर वहां से फरार हो जाता है।

गैरेज संचालक के अनुसार, यह पहली बार नहीं है जब ऐसी चोरी हुई हो। पहले भी कई बार वाहनों से तार चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन इस बार चोर की हरकत ने सबको चौंका दिया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

फिलहाल आरोपी की पहचान नहीं हो सकी है, क्योंकि उसका चेहरा पूरी तरह कपड़े से ढंका हुआ था। पुलिस CCTV फुटेज और अन्य सुरागों के आधार पर आरोपी की तलाश में जुटी हुई है।

चतुर मूर्ति वर्मा, बलौदाबाजार

CMExpress24: एक हिंदी न्यूज़ पोर्टल है, जो राजनीति, समाज, खेल, मनोरंजन और क्षेत्रीय खबरों पर सटीक और ताज़ा जानकारी प्रदान करता है। यह पोर्टल निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ पाठकों तक विश्वसनीय खबरें पहुँचाने के लिए समर्पित है। अनुभवी टीम द्वारा तैयार की गई खबरें सत्यता और गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखती हैं। CMExpress24 पर आपको हर विषय पर अद्यतन और गहराई से परखी गई जानकारी मिलेगी।
Back to top button