छत्तीसगढ़देश

आईएटीओ के 40वें वार्षिक अधिवेशन में छत्तीसगढ़ पर्यटन बोर्ड की सक्रिय भागीदारी

पुरी :  छत्तीसगढ़ पर्यटन बोर्ड ने पुरी में आयोजित इंडियन एसोसिएशन ऑफ टूर ऑपरेटर्स (आईएटीओ) के 40वें वार्षिक अधिवेशन में सक्रिय रूप से भाग लिया। अधिवेशन में छत्तीसगढ़ पर्यटन बोर्ड के अध्यक्ष  नीलू शर्मा एवं प्रबंध संचालक  विवेक आचार्य ने देश-विदेश से आए टूर ऑपरेटरों, ट्रैवल एजेंट्स, होटल व्यवसायियों तथा पर्यटन उद्योग से जुड़े प्रतिनिधियों को संबोधित किया। अधिवेशन में केन्द्रीय पर्यटन मंत्री  गजेन्द्र सिंह शेखावत, ओडिशा की उपमुख्यमंत्री  पार्वती परिदा, पर्यटन मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी तथा देश-विदेश से आए पर्यटन क्षेत्र के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

छत्तीसगढ़ पर्यटन बोर्ड के अध्यक्ष  शर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा कि छत्तीसगढ़ प्राकृतिक सौंदर्य, समृद्ध संस्कृति और ऐतिहासिक धरोहर से परिपूर्ण राज्य है, जहां पर्यटन की असीम संभावनाएं हैं। उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ अब एमआईसीई (मीटिंग्स, इंसेंटिव्स, कॉन्फ्रेंस और एग्ज़िबिशन) पर्यटन के लिए भी पूरी तरह सक्षम है और राज्य राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय आयोजनों की मेजबानी करने के लिए तैयार है। साथ ही उन्होंने पर्यटन क्षेत्र में निवेश और साझेदारी के लिए आमंत्रण दिया।

इस अवसर पर छत्तीसगढ़ पर्यटन बोर्ड द्वारा आकर्षक प्रचार स्टॉल लगाया गया। इसमें राज्य के प्रमुख पर्यटन स्थलों एवं थीम-आधारित पर्यटन उत्पादों की जानकारी दी गई। इस पहल में छत्तीसगढ़ के 20 से अधिक पंजीकृत ट्रैवल एजेंट्स ने भी सक्रिय भागीदारी की।

चतुर मूर्ति वर्मा, बलौदाबाजार

CMExpress24: एक हिंदी न्यूज़ पोर्टल है, जो राजनीति, समाज, खेल, मनोरंजन और क्षेत्रीय खबरों पर सटीक और ताज़ा जानकारी प्रदान करता है। यह पोर्टल निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ पाठकों तक विश्वसनीय खबरें पहुँचाने के लिए समर्पित है। अनुभवी टीम द्वारा तैयार की गई खबरें सत्यता और गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखती हैं। CMExpress24 पर आपको हर विषय पर अद्यतन और गहराई से परखी गई जानकारी मिलेगी।
Back to top button